iPhone 16, iPhone 16 Plus में मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशंस, जानें डिटेल

Join Us icon
Highlights

  • iPhone 16 नंबर सीरीज बेहतर बदलाव के साथ आएगी।
  • इसमें मिलने वाले चिपसेट की डिटेल सामने आई है।
  • फोंस में मिलने वाले वाईफाई के बारे में जानकारी दी गई है।

एप्पल हर साल अपनी नंबर सीरीज को अपडेट करता है इस साल नए iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च किए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि आने वाले नई पीढ़ी में कुछ बेहतर बदलाव होने की उम्मीद है। ताजा रिपोर्ट में डिवाइस के चिपसेट, रैम और कनेक्टिविटी के लिए मिलने वाईफाई के बारे में डिटेल सामने आई है। जिसके बारे में आप इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं।

iPhone 16, iPhone 16 Plus डिटेल (लीक)

  • टेक विश्लेषक जेफ पु ने आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस के चिपसेट, रैम और वाई-फाई के बारे में जानकारी शेयर की है।
  • रिपोर्ट के अनुसार iPhone 16 और iPhone 16 Plus में A18 प्रोसेसर लगाया जा सकता है। जो ज्यादा पावर और 3-नैनोमीटर प्रक्रिया पर बेस्ड हो सकता है।
  • लीक के मुताबिक इस बार iPhone 16 में 8GB रैम दी जा सकती है। जो iPhone 15 और iPhone 15 Plus से 2GB ज्यादा हो सकती है।
  • iPhone 16 और iPhone 16 Plus के लिए वाई-फाई 6E सपोर्ट मिल सकता है। यह सुविधा वर्तमान में iPhone 15 Pro मॉडल में दी जाती है।
  • बता दें कि वाई-फाई 6E तेज गति, लो लेटेंसी और शानदार कनेक्टिविटी देने के काबिल होगा। जो पहले के iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल में नहीं मिलता है।
  • अगर iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की बात करें तो इसमें A18 Pro चिप लगाई जा सकती है। जो क्वालकॉम X75 मॉडेम से लैस हो सकती है।
  • इसके अलावा iPhone 16 और iPhone 16 Plus में क्वालकॉम X70 मॉडेम का उपयोग किया जा सकता है।

iPhone 16 सीरीज डिटेल (संभावित)

एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 श्रृंखला के सभी मॉडलों में एक कैपेसिटिव एक्शन बटन दिया जा सकता है। यह अभी के iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल में मिलने वाले मैकेनिकल बटन से अलग हो सकता है। जिसका मतलब यह है कि नया एक्शन बटन पुराने आईफोन पर टच आईडी होम बटन या हाल के मैकबुक पर फोर्स टच ट्रैकपैड के समान काम कर सकता है।

इंटरनल डाक्यूमेंट्स से मिली जानकारी के अनुसार एक्शन बटन का कोडनेम एटलस है, जो एक फाॅर्स सेंसर है। जिसकी मदद से प्रेशर को समझा जा सकता है और “टैक्ट-स्विचिंग कार्यक्षमता” प्रदान की जा सकती है। इसके अलावा iPhone 16 श्रृंखला में कैप्चर बटन होने की डिटेल भी सामने आई है। जो एक्शन बटन जैसी ही हो सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here