iPhone 16 Pro के कलर ऑप्शन लॉन्च से लीक, देखें ये नया लुक

Join Us icon
Highlights

  • Apple iPhone 16 श्रृंखला में पांच मॉडल लॉन्च हो सकते हैं।
  • iPhone 16 Pro और Max दो नए कलर में आने की उम्मीद है।
  • iPhone 16 Pro Max में 6.9-इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है।

iPhone 15 लॉन्च होने के बाद से ही iPhone लेवर्स को 16 सीरीज का इंतजार बेसब्री से है। बता दें कि iPhone 16 को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें फोन के संभावित कलर्स और वैरियंट की जानकारी दी गई है। इस लीक की मानें तो कंपनी iPhone 16 श्रृंखला में पांच मॉडल लॉन्च करेगी और यह पीले और ग्रे कलर में ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। चलिए आगे विस्तार से जानें और क्या कुछ सामने आया है।

iPhone 16 Pro कलर ऑप्शन (लीक)

  • लीक रिपोर्ट में बताए कलर्स की बात करें तो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टिपस्टर Majin Bu बताते हैं कि, iPhone 16 Pro को दो नए कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
  • यह कलर्स डेजर्ट येलो/डेजर्ट टाइटेनियम और सीमेंट ग्रे/टाइटेनियम ग्रे हो सकते हैं। इनमें से डेजर्ट टोन को iPhone 14 Pro के गोल्ड शेड जैसा बताया गया है, यानी इसका कलर डार्क होगा।
  • उम्मीद है कि एप्पल ब्रांड ने इन नए कलर्स लिए नामों को अंतिम रूप नहीं दिया है, इसलिए प्रत्येक के लिए दो विकल्प सामने आए हैं।
  • जबकि अन्य कलर ऑप्शन कथित तौर पर चर्चा में हैं जिन्हें अंतिम लाइनअप में शामिल किए जाने की संभावना कम मानी जा रही है।

iPhone 16 के मॉडल्स (लीक)

एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल सामान्य चार के बजाय पांच नए आईफोन आ सकते हैं। इसमें iPhone 16 सीरीज में रेगुलर मॉडल के साथ ही iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 SE भी लॉन्च हो सकता है। हालांकि, कंपनी आमतौर पर iPhone SE को अलग से लॉन्च करती है। क्योंकि, यह डिवाइस सामान्य सीरीज में शामिल नहीं है।

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max डिजाइन (संभावित)

  • कुछ अन्य रिपोर्ट के अनुसार iPhone 16 Pro में 6.3-इंच और iPhone 16 Pro Max में 6.9-इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है।
  • स्क्रीन साइज में विस्तार का कारण 5x टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो कैमरा को बताया जा रहा है यह दोनों मॉडलों पर उपलब्ध हो सकता है।
  • दोनों प्रो मॉडल में एक मल्टी पर्पस एक्शन बटन की सुविधा दी जा सकती है, जिसकी मदद से यूजर्स कई फक्शन को अपने अनुसार सेट कर सकते हैं।
  • iPhone 16 Pro मॉडल के राइट साइड पर पावर बटन के नीचे एक नया कैप्चर बटन भी मिल सकता है।
  • यह भी बताया गया है कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max दोनों में पहले के मॉडल की तरह Grade 5 Titanium (Ti-6Al-4V) मटेरियल लगाया जा सकता है।


Apple iPhone 15 Pro Max Price
Rs. 128,900
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here