iPhone में screen recording कैसे करें, आसान तरीका जानें

Join Us icon
screen recording in iphone

यदि आप अपने iPhone या iPad स्क्रीन पर वीडियो कैप्चर करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। आप स्क्रीन एक्टिविटीज को रिकॉर्ड करने की स्क्रीन रिकॉर्डिंग (Screen Recording) फीचर की मदद ले सकते हैं। आइए जानते हैं बिल्ट-इन स्क्रीन रिकॉर्डिंग टूल की मदद से iPhone में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे करें

iPhone में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे करें (बिना apps के)

iPhone या iPad पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना थर्ड पार्टी ऐप की तुलना में ज्यादा आसान है। स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1: स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर (Screen Recording feature) का उपयोग करने के लिए आपको पहले इस फीचर को कंट्रोल पैनल में जोड़ना होगा।

iphone me screen recording kaise kare

स्टेप-2:
इसके लिए अपने iPhone या iPad पर सेटिंग्स> कंट्रोल सेंटर पर जाएं और Access Within Apps वाले ऑप्शन को चालू रखें।
स्टेप-3: फिर ‘मोर कंट्रोल सेक्शन’ में Screen Recording पर टैप करें। इसके बाद यह कंट्रोल सेक्शन में ऐड हो जाएगा और आपको कंट्रोल सेक्शन में दिखाई भी देगा।
स्टेप-4: अब उस स्क्रीन पर जाएं, जिसे रिकॉर्ड करना चाहते हैं। कंट्रोल सेंटर को ओपन करें। फिर सर्कुलर स्क्रीन रिकॉर्डिंग (circular Screen Recording) बटन पर टैप करें। फिर आपको काउनडाउन दिखाई देगी, जिसके बाद रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।

iphone me screen recording kaise kare

स्टेप-5:
अगर साउंड के साथ स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं, तो फिर कंट्रोल सेंटर पर रिकॉर्ड बटन को लंबे समय तक दबाएं रखें। फिर माइक्रोफोन बटन पर टैप करें। इसके मदद से साउंड को बंद या फिर चालू कर सकते हैं।



स्टेप-6:
डिफॉल्ट रूप से रिकॉर्डिंग आपकी फोटो लाइब्रेरी में सहेजी जाती हैं, लेकिन जब आप अलग डेस्टिनेशन पर सेव करना चाहते हैं, तो फिर रिकॉर्ड बटन को लंबे समय तक दबाएं, इसके बाद दिखाई देने वाली लिस्ट से अलग डेस्टिनेशन का चयन कर सकते हैं। फिर इस विंडो से Start Recording पर टैप करें, काउनडाउन शुरू हो जाएगी। आपकी स्क्रीन के टॉप पर टाइमर वाला एक red icon दिखाई देगा।
स्टेप-7: जब स्क्रीन रिकॉर्डिंग पूरी हो जाए, तो आपको कंट्रोल सेंटर में जाने की जरूरत नहीं है। स्क्रीन के टॉप में रेड आइकन पर टैप करें। जब आपसे पूछा जाए कि क्या आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग बंद करना चाहते हैं, तो स्टॉप पर टैप करें। एक नोटिफिकेशन दिखाई देगी, जिसमें कहा जाएगा कि रिकॉर्ड किया गया वीडियो डिवाइस में सेव किया गया है।

iPhone में स्क्रीन रिकॉर्डिंग को कैसे एडिट करें

आपकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग फोटो लाइब्रेरी में सेव होती है। आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग को भी बिना थर्ड पार्टी ऐप की मदद से एडिट कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

iphone me screen recording kaise kare

स्टेप-1: फोटो लाइब्रेरी ऐप को ओपन करें और अपनी स्क्रीन रिकॉर्डिंग को सर्च करें। आप रिकॉर्डिंग बंद करने पर दिखाई देने वाले नोटिफिकेशन बैनर का चयन करके सीधे उस स्क्रीन रिकॉर्डिंग पर भी जा सकते हैं जिसे आपने अभी-अभी समाप्त किया है।
स्टेप-2: अब अपनी स्क्रीन रिकॉर्डिंग को ओपन करें और ऊपर राइट कॉर्नर में दिखाई देने वाले एडिट बटन का चयन करें।
स्टेप-3: आप रिकॉर्डिंग की शुरुआत और अंत में थोड़ा-सा बदलाव करने के लिए अपनी स्क्रीन रिकॉर्डिंग को ट्रिम करने की जरूरत होगी। ऐसा करने के लिए अपने वीडियो के नीचे दिखाई देने वाली टाइमलाइन के दोनों छोर पर तीरों का चयन करें। फिर शुरुआत और एंड प्वाइट को एडजेस्ट करने के लिए उन्हें बायीं या दायीं ओर खींचें। वीडियो के चारों ओर एक पीली आउटलाइन दिखाई देगी।
स्टेप- 4: अपने वीडियो को ट्रिम करने के अलावा, यहां एक्सपोजर, ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, कलर, फिल्टर और क्रॉपिंग को एडजेस्ट करने के लिए टूल भी मिलते हैं। हालांकि ये आमतौर पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए उपयोगी नहीं होंगे, लेकिन अगर आपको इनकी जरूरत है, तो ये मौजूद हैं।
स्टेप-5: जब आप अपनी एडिटिंग से संतुष्ट हो जाएं, तो टॉप में दायीं तरफ कोने में Done पर टैप करें। यदि आप ओरिजिनल स्क्रीन रिकॉर्डिंग को ओवरराइट करना चाहते हैं तो वीडियो सेव को चुनें। वहीं यदि आप अपने एडिटेड वर्जन को कॉपी के रूप में सेव करना चाहते हैं, तो न्यू क्लिप के रूप में सेव करें।

सवाल- जवाब (FAQs)

मेरा स्क्रीन रिकॉर्डिंग विकल्प क्यों नहीं दिखाई दे रहा है?

आपको अपने iPhone पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है, तो हो सकता है कि डिवाइस सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं है या फिर यह सुविधा अभी तक आपके कंट्रोल सेंटर में नहीं जोड़ी गई है। सबसे पहले सेटिंग ऐप खोलकर जनरल > सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करके सुनिश्चित करें कि आपका iPhone iOS 11 या उसके बाद के वर्जन के साथ अपडेट किया गया है। यदि आपके कंट्रोल सेंटर पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग विकल्प दिखाई नहीं देता है, तो सेटिंग्स ऐप को फिर से खोलें और कंट्रोल सेंटर > कस्टमाइज कंट्रोल पर टैप करें। वहां से आप टेक्स्ट के बायीं ओर हरे “+” आइकन को टैप करके स्क्रीन रिकॉर्डिंग सुविधा को अपने कंट्रोल सेंटर में जोड़ सकते हैं।

मेरा स्क्रीन रिकॉर्डिंग विकल्प क्यों कार्य नहीं कर रहा है?

कई ऐसे कारण हो सकते हैं, जब आपका स्क्रीन रिकॉर्डिंग विकल्प काम नहीं करता है। ऐसी स्थिति में iPhone को लेटेस्ट iOS सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट करें, बैटरी को पूरी तरह से चार्ज रखें और पर्याप्त स्टोरेज सुनिश्चित करें। इसके बाद आपको यह भी देखना चाहिए कि क्या लो पावर मोड या कोई रीस्ट्रिक्शन एक्टिवेट तो नहीं हैं। अगर है, तो फिर उसे डिसेबल करें।

मैं आईफोन में कितनी देर तक स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकता हूं?

आईफोन पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग की कोई समय-सीमा नहीं है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके iPhone में पर्याप्त स्टोरेज उपलब्ध हो। कुछ iPhone यूजर यह भी रिपोर्ट करते हैं कि यदि उनका डिवाइस ज्यादा गर्म हो जाता है, तो उनका फोन स्क्रीन रिकॉर्डिंग बंद कर देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here