आईकू इंडिया के सीईओ निपुण मार्या इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि ब्रांड की ओर से बेहद जल्द iQOO Neo 7 Pro भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी ने की ओर से अभी लॉन्च डेट या स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन टेक वेबसाइट माय स्मार्ट प्राइस ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में कंपनी की अनाउंसमेंट से पहले ही इस फोन की डिटेल्स लीक कर दी है।
iQOO Neo 7 Pro इंडिया लॉन्च डिटेल (लीक)
एमएसपी वेबसाइट ने इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से जानकारी दी है कि आईकू नियो 7 प्रो स्मार्टफोन आने वाली 27 जून को इंडिया में लॉन्च हो सकता है। वहीं जून के अंतिम दिनों में ऑफिशियल होने के बाद इसकी सेल जुलाई के सप्ताह में शुरू की जा सकती है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iQOO Neo 7 Pro चीन में लॉन्च हो चुके Neo 7 Racing Edition का रिब्रांडिड वर्ज़न हो सकता है।
The new #PowerToWin is soon coming your way! Can you guess the colour variant name? #iQOONeo7Pro #StayTuned #iQOO pic.twitter.com/1zccQGRW4w
— Nipun Marya (@nipunmarya) June 5, 2023
iQOO Neo 7 Pro स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- 6.78 FHD+ AMOLED Screen
- 16GB RAM + 512GB Storage
- Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1
- 50MP Back + 16MP Front Camera
- 120W fast charging
डिस्प्ले : इस आईकू फोन को 6.78 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और एचडीआर10+ जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
प्रोसेसर : आईकू नियो 7 प्रो में प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह मोबाइल फोन एंडरॉयड 13 आधारित ओरिजन ओएस पर लॉन्च हो सकता है।
रैम + स्टोरेज : चीन में Neo 7 Racing Edition का सबसे बड़ा वेरिएंट 16जीबी रैम के साथ आया था। ऐसे में हो सकता है कि इंडिया में नियो 7 प्रो भी 16GB LPDDR5 RAM पर लॉन्च हो।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाले 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए आगामी iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।
फास्ट चार्जिंग : अगर यह आईकू नियो 7 रेसिंग एडिशन का ही रिब्रांडिड वर्ज़न है तो भारतीय यूजर्स को नए नियो 7 प्रो में 120वॉट फास्ट चार्जिंग मिलने वाली है।