
iQOO चीन में iQOO Z9 Turbo Endurance Edition लॉन्च करने वाला है। इसके आने के बाद कंपनी अपनी आगामी Z10 सीरीज लेकर आ सकती है। याद दिला दें ब्रांड ने 2024 में iQOO Z9x, iQOO Z9 और iQOO Z9 Turbo व प्लस मॉडल्स पेश किए थे। वहीं, अब इसी पैटर्न को फॉलो करते हुए Z10 लाइनअप संभवतः अगले साल आ सकता है। हालांकि इसमें कुछ महीने बाकि है इससे पहले लीक में फोंस की खूबियां और लॉन्च टाइमफ्रेम बताया गया है। जिसके बारे में आप आगे पढ़ सकते हैं।
iQOO Z10 series (लीक)
- लीक के अनुसार iQOO Z10 सीरीज में कम से कम दो मॉडल शामिल हो सकते हैं। ये Dimensity और स्नैपड्रैगन चिपसेट द्वारा संचालित रखे जा सकते हैं।
- टिपस्टर ने जिस स्नैपड्रैगन मॉडल के बारे में बात की है वह iQOO Z10 Turbo हो सकता है। उम्मीद है कि यह Snapdragon 8s Elite चिप हो सकता है।
- खास बात यह है कि लंबे बैकअप के लिए फोंस में लगभग 7,000mAh क्षमता की बैटरी दी जा सकती है।
- टिपस्टर स्मार्क पिकाचु ने भी हाल ही में दावा किया है कि Z10 Turbo में Snapdragon 8s Elite चिप दी जा सकती है।
- यह भी दावा किया है कि Z10 Turbo की घोषणा अप्रैल के अंत तक चीन में की जा जाएगी जो दर्शाता है कि अन्य Z10 मॉडल भी लगभग उसी समया आ सकते हैं।
- iQOO Z10 Turbo में एक फ्लैट OLED पैनल होने की उम्मीद है जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला हो सकता है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल डुअल-कैमरा सेटअप की सुविधा मिल सकती है।
- कंपनी कथित तौर पर Z10 Turbo के लिए लगभग 7,000mAh क्षमता की सिंगल-सेल सिलिकॉन बैटरी का टेस्ट कर रही है।
- चार्जिंग क्षमताओं की बात करें तो यह 80W या 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
आखिर में आपको बताते चलें कि फिलहाल iQOO Z10 सीरीज के बारे में इतनी ही जानकारी सामने आई है लेकिन उम्मीद है की ब्रांड द्वारा पूर्व मॉडल्स की तरह आगामी फोंस भी कम बजट में अपडेटेड स्पेसिफिकेशंस के साथ एंट्री ले सकते हैं।