iQOO Z9s और Z9s Pro के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और कलर्स लॉन्च से पहले कंफर्म, जानें डिटेल

Join Us icon
iQOO Z9s and Z9s Pro key specifications and colors confirmed before india launch

आईक्यू की जेड9एस सीरीज भारतीय बाजार में लॉन्च के लिए तैयार है। ब्रांड ने ऐलान किया है कि इसमें आने वाले iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro डिवाइस 21 अगस्त को इंडिया में दस्तक देंगे। बता दें कि कंपनी लगातार फोंस को लेकर जानकारी शेयर कर रही है। वहीं, ताजा अपडेट में बैटरी कैपेसिटी, आईपी रेटिंग, कलर्स और कुछ अन्य डिटेल कंफर्म हुई हैं। आइए, दोनों स्मार्टफोंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro की डिटेल्स (कंफर्म)

  • कंपनी वेबसाइट पर मौजूद माइक्रोसाइट पर मिल रही जानकारी के अनुसार iQOO Z9s में 5,500mAh की बैटरी होगी।
  • iQOO Z9s Pro में 5,500mAh की बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की पुष्टि हुई है।
  • iQOO Z9s सीरीज के दोनों फोन 7.49mm की मोटाई के साथ स्लिम प्रोफाइल और पानी और धूल से बचाव वाली IP64 रेटिंग के साथ आएंगे।
  • iQOO Z9s भारत में टाइटेनियम मैट और ओनिक्स ग्रीन जैसे दो रंगों में लॉन्च होगा। जबकि iQOO Z9s Pro को लक्स मार्बल और फ्लेमबॉयंट ऑरेंज रंग में उतारा जाएगा।

iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। बेस मॉडल Z9s में 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस होने का अनुमान है। वहीं, प्रो मॉडल में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलने की पुष्टि की हुई है।
  • चिपसेट: चिपसेट की बात करें तो iQOO Z9s में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दिया जाएगा। जबकि iQOO Z9s Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट मिलेगा।
  • कैमरा: iQOO Z9s सीरीज में डुअल कैमरा सेटअप होगा। बेस मॉडल में OIS तकनीक वाला 50MP Sony IMX882 सेंसर और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा मिलेगा। जबकि iQOO Z9s Pro में समान प्राइमरी लेंस के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जाएगा। इस कैमरा में AI फोटो एन्हांस और AI इरेज जैसे कुछ ऑप्शन मिलेंगे।

iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro की कीमत (संभावित)

ब्रांड ने फिलहाल इन दोनों iQOO फोन के प्राइस की डिटेल शेयर नहीं की है, लेकिन स्पेसिफिकेशन और डिजाइन को देखकर लगता है कि यह डिवाइस करीब 20,000 से 25,000 रुपये के बीच भारत में पेश हो सकते हैं। वहीं, देखना होगा की कंपनी 21 अगस्त को लॉन्च के दिन असल कीमत क्या रखती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here