8399 रुपये में मिल जाएगा कलर बदलने वाला ये 5G स्मार्टफोन, जानें ऑफर डिटेल

Join Us icon
itel Color Pro 5G with bank offer on amazon know details

आईटेल ने जुलाई में अपना कलर बदलने वाला सस्ता स्मार्टफोन itel Color Pro 5G लॉन्च किया था। यह इसलिए भी चर्चा का विषय रहा है क्योंकि इसमें बैक पैनल के कलर को बदलने वाली IVCO टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके साथ  12जीबी तक रैम, Dimensity 6080 चिपसेट, 6.6 इंच का 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 50MP AI कैमरा जैसे कई फीचर्स हैं। इसलिए फोन कम दाम में एक बढ़िया 5जी ऑप्शन है। इस पर फिलहाल 1,500 रुपये तक की छूट दी जा रही है। आइए, आगे आपको कीमत, ऑफर और फुल स्पेसिफिकेशंस विस्तार से बताते हैं।

itel Color Pro 5G की कीमत और ऑफर

  • itel Color Pro 5G स्मार्टफोन 6GB RAM+128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसे फिलहाल 1,500 रुपये तक के बैंक ऑफर के साथ मात्र 8,399 रुपये में लिया जा सकता है।
  • ऑफर्स की बात करें तो वन कार्ड क्रेडिट कार्ड और AU बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर ग्राहकों को 1,500 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है।
  • अगर आप अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत तक का कैशबैक भी मिल सकता है।
  • बैंक ऑफर के अलावा फोन को 3 से 6 महीने की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
  • एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो कंपनी द्वारा फोन पर 9,350 रुपये तक ऑफ मिल सकता है। हालांकि यह आपके ओल्ड फोन की कंडीशन के हिसाब से मिलेगा।
  • बता दें कि लॉन्च के वक्त itel Color Pro 5G को 9,999 रुपये में Lavender Fantasy और River Blue कलर्स में पेश किया गया था।लॉन्च प्राइस: 9,999 रुपये
    ऑफर प्राइस: 8,399 रुपये

अमजेन ऑफर लिंक

क्या आपको लेना चाहिए Itel colorPro 5G फोन

Itel colorPro 5G स्मार्टफोन में नेक्स्ट-जेन IVCO (आईटेल विविड कलर) टेक्नोलॉजी मिल रही है। जो सूरज की किरण पड़ने पर फोन के कलर को बदल देती है। इस अनोखी तकनीक का इस्तेमाल पहले Vivo और Oppo स्मार्टफोन में देखा गया है। फोन परफॉरमेंस के मामले में भी बढ़िया है। क्योंकि इसमें आपको मेमोरी फ्यूजन तकनीक की मदद से 12जीबी तक रैम और दमदार Dimensity 6080 चिपसेट मिल जाता है। इसलिए अगर आप सस्ते में नया 5जी ऑप्शन देख रहे हैं तो इसे चुन सकते हैं।

Itel Color Pro 5G की स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Itel Color Pro 5G में 6.6 इंच का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन पर वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन भी है।
  • चिपसेट: Itel Color Pro 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट अच्छा परफॉरमेंस देता है। ब्रांड का दावा है कि इस चिप ने 420,000 का AnTuTu स्कोर हासिल किया है।
  • स्टोरेज: फोन में मेमोरी फ्यूजन तकनीक के साथ 12GB तक RAM का पावर उपयोग किया जा सकता है। जबकि सामान्य तौर पर 6GB RAM+128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।
  • कैमरा: फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश लगा हुआ है, जिसमें 50MP AI प्राइमरी सेंसर है। वहीं, फ्रंट में 8MP AI सेंसर दिया गया है। फोन के रियर कैमरा में पैनोरमा मोड, प्रो मोड, AR शॉट और टाइम लैप्स जैसे विकल्प मिलते हैं।
  • बैटरी: Itel Color Pro 5G को चलाने के लिए इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जबकि चार्जिंग के लिए 18W सपोर्ट है।
  • अन्य: फोन को 10 5G Bands का सपोर्ट मिलता है। इसके डुअल सिम 5जी, 4G, वाईफाई , ब्लूटूथ जैसे कई फीचर्स हैं।


Itel Color Pro 5G Price
Rs. 9,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

iQOO Z9 Lite Rs. 10,498
74%
Itel P55 5G Rs. 8,953
75%
Moto G45 5G Rs. 11,999
77%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here