1 महीने चलेंगे Jio, Airtel और Vi के ये सस्ते प्लान, कॉलिंग के साथ मिलेगा सुपर फास्ट डाटा

Join Us icon

लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों के मंथली प्रीपेड प्लान्स 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं लेकिन अगर आप ऐसा प्लान तलाश रहे हैं जो 28 नहीं बल्कि पूरे 1 महीने वैलिडिटी प्रदान करें, तो Airtel, Jio और Vodafone idea (Vi) के पास अपने ग्राहकों के लिए ऐसे प्रीपेड प्लान्स भी हैं। दरअसल, कुछ वर्ष पहले ट्राई द्वारा आदेश देने के बाद सभी कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए 1 मंथ वैधता वाले प्लान उतारे थे। इसी को देखते हुए आज हम सभी कंपनियों के सस्ते मंथली वैधता प्लान्स की लिस्ट तैयार की है। देखें इन प्लान्स में आपको क्या-क्या फायदा मिलेगा।

Jio का 1 महीने चलने वाला सस्ता प्लान

             रिचार्ज प्लान               बेनिफिट्स                वैधता
319 रुपये डेली 1.5जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एमएसएम 1 महीना
  • रिलायंस जियो के इस प्लान की कीमत 319 रुपये है। वहीं, प्लान के साथ डाटा बेनेफिट्स के तौर पर हर दिन 1.5GB इंटरनेट डाटा इस्तेमाल के लिए मिलता है।
  • आपको बता दें कि रिलायंस जियो का यह प्लान अनलिमिटेड 4G डाटा ऑफर के साथ आता है। वहीं, इस प्लान में आप 31 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग के साथ हर दिन 100 SMS का फायदा उठा सकते हैं।
  • जियो इसमें ग्राहकों को रेगुलर प्लान की तरह कुछ एडिशनल बेनेफिट्स भी देती है।
  • इसमें आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का बिल्कुल फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।

Airtel का 1 महीने चलने वाला सस्ता प्लान

             रिचार्ज प्लान               बेनिफिट्स                वैधता
379 रुपये डेली 2जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एमएसएम 1 महीना
  • Airtel के इस प्लान की कीमत 379 रुपये है। वहीं, प्लान के साथ डाटा बेनेफिट्स के तौर पर हर दिन 2GB इंटरनेट डाटा इस्तेमाल के लिए मिलता है।
  • आपको बता दें कि रिलायंस जियो का यह प्लान अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर के साथ आता है।
  • वहीं, इस प्लान में आप 31 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग के साथ हर दिन 100 SMS का फायदा उठा सकते हैं।
  • इसमें ग्राहकों को रेगुलर प्लान की तरह कुछ एडिशनल बेनेफिट्स भी देती है। इसमें आपको Wynk Music और बहुत कुछ का लाभ मिलता है।

Vi का 1 महीने चलने वाला सस्ता प्लान

             रिचार्ज प्लान               बेनिफिट्स                वैधता
218 रुपये कुल 3जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, कुल300 एमएसएम 1 महीना
  • इस प्लान की कीमत सिर्फ 218 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को फ्री कॉलिंग, डाटा और एसएमएस का लाभ मिलेगा।
  • रिचार्ज में ग्राहकों को कुल 3जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। वहीं, कोटा पूरा होने के बाद डेटा टैरिफ 50p/MB के हिसाब से लिया जाएगा।
  • प्लान में कुल 300 SMS का लाभ यूजर्स को ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, SMS कोटा पूरा होने के बाद चार्ज 1 रुपया लोकल/1.5 रुपया STD प्रति SMS होगा।
  • रिचार्ज की वैधता 1 माह और सर्विस वैधता भी 1 माह की है।

आपको बता दें कि इन प्लान्स को Calendar Month प्लान कहा जाता है। यह प्लान उन लोगों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है जो 28 दिन या फिर 30 दिन वाले प्लान से थक चुके हैं। इन 1 Calendar Month वाले प्लान में ग्राहकों को 31 दिन के साथ पूरे महीने की वैलिडिटी मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here