Jio दे रहा नए iPhone 15 पर शानदार ऑफर, जानें फुल डिटेल

iPhone 15 खरीदारों को मिलेगा 2,394 रुपये का लाभ।

Join Us icon
Highlights

  • नया Jio iPhone 15 में जियो के ओर से 2,394 रुपये तक का लाभ मिल रहा है।
  • ऑफर सिर्फ रिलायंस डिजिटल, JioMart या रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर लागू होगा।
  • iPhone 15 की बिक्री 22 सितंबर से शुरू हो गई है।

Apple ने पिछले हफ्ते प्री-ऑर्डर स्वीकार करने के बाद इंडियी के साथ ग्लोबली iPhone 15 सीरीज की बिक्री शुरू हो चुकी है। यदि आप उनमें से एक हैं जो रिलायंस डिजिटल, JioMart या रिलायंस रिटेल स्टोर्स से iPhone 15 खरीद रहे हैं, तो आप Jio की ओर से पेश किए गए ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। दरअसल, टेलीकॉम कंपनी नए यूजर्स के लिए एक विशेष ऑफर पेश कर रही है। आइए आगे आपको डिटेल में ऑफर की जानकारी देते हैं।

iPhone 15 खरीदारों को मिलेगा 2,394 रुपये का लाभ

Jio के नए iPhone 15 प्लान की शर्तें इस प्रकार हैं:

  • iPhone 15 खरीदने वाले ग्राहकों के लिए 399 रुपये प्रति माह पर एक नया प्लान पेश किया गया है, जिसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 3GB डाटा मिलेगा।
  • यह प्लान केवल उपयोग के पहले छह महीनों के लिए उपलब्ध है, जिसका कुल लाभ 2,394 रुपये है।
  • इसके अलावा, यह ऑफर वर्तमान या नए यूजर्स के लिए लागू है जिनके पास कम से कम 149 रुपये का प्रीपेड प्लान है।
  • जैसा कि पहले बताया गया है, यह ऑफर केवल रिलायंस डिजिटल, JioMart या रिलायंस रिटेल स्टोर्स से खरीदी गई iPhone 15 इकाइयों पर लागू है।
  • योग्य ग्राहकों को उनके डिवाइस में सिम डालने के 72 घंटों के भीतर Jio iPhone 15 ऑफर उनके Jio नंबर पर क्रेडिट हो जाने पर एसएमएस/ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
  • ऐसा लगता है कि Jio ने अपने ऑफर को केवल iPhone 15 तक सीमित कर दिया है, न कि सीरीज के अन्य मॉडलों जैसे कि iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max तक।

याद दिला दें iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत क्रमश: 79,900 रुपये व 89,900 रुपये, जबकि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये व 1,59,900 रुपये। इसके अलावा नए iPhones के साथ Apple Watch सीरीज 9, Apple Watch Ultra 2 और USB-C केस के साथ AirPods Pro 2nd जनरेशन की बिक्री भी 22 सितंबर से शुरु हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here