सिर्फ 15 हजार में आ सकता है Jio Cloud Laptop, होगी महंगे लैपटॉप की छुट्टी!

Join Us icon
Highlights

  • जियो क्लाउड लैपटॉप को लॉन्च करने की प्लानिंग में है।
  • इस लैपटॉप को कंपनी 15,000 रुपये में लॉन्च कर सकती है।
  • क्लाउड टेक्नोलॉजी में वर्चु्अली स्टोरेज और अन्य सपोर्ट होगा।

टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाने के बाद अब रिलायंस जियो लैपटॉप इंडस्ट्री में भी अपना सिक्का जमाने की कोशिश में लग रही है। कुछ माह पहले लॉन्च किए JioBook के बाद अब खबर है कि मुकेश अंबानी की कंपनी जियो एक नया लैपटॉप लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे जियो क्लाउड लैपटॉप नाम दिया जाएगा। दरअसल यह एक नई टेक्नोलॉजी है, जिससे महंगे लैपटॉप को सस्ते में बनाया जा सकता है।

15 हजार रुपये होगी कीमत

रिपोर्ट की माने, तो जियो क्लाउड लैपटॉप को 15,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि जियो के 15 हजार रुपये वाले लैपटॉप में 50 हजार रुपये वाले लैपटॉप के फीचर्स व एक्सपीरियंस मिलेगा।

ईटी रिपोर्ट की मानें तो लायंस जियो कुछ महीनों में भारतीय बाजार में लैपटॉप लाने के लिए एचपी, एसर, लेनोवो आदि जैसे टॉप हार्डवेयर निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही है। हालांकि, अभी कंपनी की ओर से इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

क्या होता है क्लाउड लैपटॉप

गौरतलब है कि लैपटॉप को बनाने के लिए चिपसेट, स्टोरेज और अन्य हार्डवेयर पार्ट्स की जरूरत होगी। लेकिन क्लाउड टेक्नोलॉजी में वर्चु्अली स्टोरेज और अन्य सपोर्ट उपलब्ध कराया जाता है। इससे किसी भी प्रोडक्ट को बनाने में कम लागत आती है। इस टेक्नोलॉजी में रिमोटली फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है। इसलिए ऐसे प्रोडक्ट्स की कीमत भी कम होती है। इतना ही नहीं ऐसे प्रोडक्ट्स सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ आते हैं।

कब होगी जियो क्लाउड लैपटॉप की लॉन्चिंग?

जैसा कि हमने आपको पहले बतया कि जियो क्लाउड लैपटॉप को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस लैपटॉप को अगले साल 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here