भारत में लैपटॉप और कंप्यूटर इम्पोर्ट हुआ बैन, जानें क्या होगा सस्ते जिओ बुक का

Join Us icon
Highlights

  • एचएसएन 8741 कैटेगरी के प्रोडक्ट पर बैन लग गया है। 
  • इसमें लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर शामिल है।
  • सरकार के फैसले के बाद चीन को झटका लग सकता है।

भारत एक ऐसा देश है जो अन्य देशों के साथ कई वस्तुओं का आयात-निर्यात करता है। इसमें लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर भी शमिल है। वहीं, अब भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए नोटिस जारी किया है। इसके अनुसार, भारत में HSN 8741 कैटेगरी के सभी लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर के आयात पर बैन लग गया है।

भारत सरकार का बड़ा फैसला

भारत सरकार ने एचएसएन 8741 कैटेगरी के सभी लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर के आयात पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया है। जानकारी के लिए बता दें, HSN 8741 कैटेगरी में अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर वाले कंप्यूटर और सर्वर शामिल किए गए हैं। अब तक इन कैटेगरी में आने वाले प्रोडक्ट को मंगाना काफी आसान हुआ करता था, लेकिन भारत सरकार के फैसले के बाद अब ऐसा नहीं होगा।

क्यों लिया सरकार ने ये फैसला

जानकारी के अनुसार, Samsung, Dell और Apple जैसी बड़ी कंपनियां भारत में लैपटॉप, टैबलेट और सर्वर की सप्लाई चीन जैसे देशों से करती आ रहीं हैं, लेकिन अब भारत सरकार देश में ही लैपटॉप, कंप्यूटर और सर्वर की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने पर विचार कर रही है। इसी के चलते यह फैसला लिया गया है।

सरकार की शर्तें

भारत के वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से सामने आई डिटेल की मानें तो, तो भारत में विदेशों से आने वाले लैपटॉप, टैबलेट और सर्वर के लिए अब कुछ शर्ते रखी गई हैं। इन शर्तों का पालन करते हुए इन्हें अभी भी भारत मंगाया जा सकता है। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा तय की गई शर्तें:

  • भारत में लैपटॉप और कंप्यूटर को तभी आयात किया जा सकेगा जब इनके इस्तेमाल का कोई खास मकसद हो।
  • भारत में इनको बिक्री के लिए नहीं लाया जा सकता।
  • आयात हुए लैपटॉप और कंप्यूटर को इस्तेमाल के बाद या तो नष्ट करना होगा या फिर से इनका निर्यात करना होगा।
  • बैन किए गए लैपटॉप और कंप्यूटर को भारत मंगाने के लिए वैध लाइसेंस भी लेना अनिवार्य होगा।

जानें क्या होगा सस्ते JioBook 2 का

हाल में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने भारत में अपना सस्ता लैपटॉप जिओ बुक 2 को भारत में लॉन्च किया है। यह लैपटॉप पिछले साल लॉन्च जिओ बुक का ही अडवांस वर्जन है जिसकी कीमत 16,499 रुपये रखी गई है। इस लैपटॉप को लॉन्च हुए अभी 3 दिन ही हुए हैं और 5 अगस्त से यह सेल पर जाने वाला है। परंतु यहां आपको बता दूं कि फिलहाल यह लैपटॉप चीन से इंर्पोट हो रहा है। ऐसे में इस लैपटॉप के सेल पर खतरा मंडराने लगा है और वो यूजर्स तो सस्ते लैपटॉप की तलाश में थे उन्हें इंतजार करना पड़ सकता है।

JioBook

परंतु एक बात जो यहां यूजर्स को खुश करने वाली है यह कि पहले भी देखा जा चुका है कि जिओ फोन 1 या जिओ फोन भारत सहित दूसरे गैजेट्स को कंपनी ने कुछ दिन तक इंपोर्ट ​तो किया था लेकिन कुछ समय बाद मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही उनका निर्माण किया जाने लगा था। ऐसे में इस सस्ते लैपटॉप का निर्माण भी कंपनी भारत में शुरू कर सकती है। यानी कि आने वाले दिनों में आपको मेक इन इंडिया के तहत तैयार इंडियन जिओ बुक 2 देखने को मिल सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here