
इंडियन स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने अप्रैल महीने में अपनी ‘ब्लेज़’ सीरीज़ के तहत LAVA Blaze 2 पेश किया था जो सिर्फ 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। वहीं अब कंपनी इस सस्ते मोबाइल फोन का 5जी वर्ज़न लाने जा रही है। ब्रांड की ओर से अनाउंस कर दिया गया है कि वह बेहद जल्द भारत में LAVA Blaze 2 5G फोन लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही लावा इंडिया ने आगामी ब्लेज़ 2 5जी की टीज़र वीडियो भी शेयर कर दी है।
LAVA Blaze 2 5G इंडिया लॉन्च टीज़र
लावा कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरिये ब्लेज़ 2 5जी लॉन्च को टीज़ कर दिया है। कंपनी की ओर से फिलहाल लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया गया है लेकिन यह जरूर साफ कर दिया गया है कि मोबाइल बेहद जल्द मार्केट में एंट्री लेगा। लावा अपने नेक्स्ट 5जी फोन को ‘Lord of 5G‘ हैशटैग के साथ टीज़ कर रही है।
Get ready to witness something incredible!#LordOf5G #Blaze25G #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/6MGbkaeKa2
— Lava Mobiles (@LavaMobile) October 22, 2023
LAVA Blaze 2 5G फर्स्ट लुक
कंपनी की ओर से ट्वीटर पर फोन की शार्ट वीडियो क्लिप शेयर की गई है। इस टीज़र वीडियो में पता चला है कि लावा ब्लेज़ 2 5जी फोन के बैक पैनल पर राउंड शेप वाला रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो बीच में स्थित रहेगा। ऐसा डिजाइन हमें कुछ कुछ LAVA AGNI 2 5G फोन में भी देखने को मिल चुका है। वहीं फोन में राउंड ऐज वाली पंच-होल डिस्प्ले भी देखने को मिलेगी। फोन में लेवर फ्रेम पर 3.5एमएम जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट तथा स्पीकर भी दिया गया है।
LAVA Blaze 2 4G स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
LAVA Blaze 2 स्मार्टफोन पंच-होल डिजाईन वाली डिस्प्ले पर बना है। फोन में 6.5 इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करता है। डिस्प्ले के तीन किनारे जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस होल मौजूद है।
प्रोसेसिंग
लावा ब्लेज़ 2 में प्रोसेसिंग के लिए Unisoc T616 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा। कंपनी के दावेनुसार यह चिपसेट 255298 एनटूटू स्कोर हासिल करने में कामयाब रहा है जो 10 हजार के बजट में MediaTek Helio G85 और Helio G88 को भी पीछे छोड़ता है। यह लावा मोबाइल 5जीबी वर्चुअल रैम भी सपोर्ट करता है जिसके दमपर इंटरनल 6जीबी रैम को 11जीबी तक बूस्ट किया जा सकता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए यह लावा मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है।
बैटरी
LAVA Blaze 2 में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी ने अपने मोबाइल को 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया है।