लावा बीते कुछ दिनों से अपने ब्लेज सीरीज स्मार्टफोन को टीज कर रहा है। वहीं, अब कंफर्म हो गया है कि डिवाइस Lava Blaze 3 5G नाम से इंडियन मार्केट में एंट्री लेगा। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कंपनी ने नया टीजर वीडियो जारी करते हुए इसकी पुष्टि की है। यह पूर्व में लॉन्च किए गए ब्लेज 2 का अपग्रेड वर्जन होगा। आइए, आगे आपको अपकमिंग लावा ब्लेज 3 5जी के बारे में डिटेल बताते हैं।
इस लेख में:
Lava Blaze 3 5G इंडिया लॉन्च कंफर्म
- सोशल मीडिया साइट एक्स पर लावा कंपनी के ऑफिशियल हैंडल से Lava Blaze 3 5G स्मार्टफोन के लॉन्च को कंफर्म किया गया है।
- ब्रांड ने फिलहाल कमिंग सून के साथ इसे दर्शाया है, लेकिन उम्मीद है कि डिवाइस इसी महीने लॉन्च हो सकता है।
- आप नीचे दिए गए टीजर वीडियो में देख सकते हैं कि डिवाइस में पहले से अपग्रेडेड कैमरा माड्यूल नजर आ रहा है।
- Lava Blaze 3 5G के कैमरा माड्यूल के पास कंपनी नया वाइब लाइट एलईडी फ्लैश लेकर आ रही है। यानी इसमें नाइट फोटोग्राफी का शानदार एक्सपीरियंस मिल सकता है।
- बता दें कि अब तक फोन की इतनी जानकारी शेयर की गई है। वहीं, आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च डेट और अन्य डिटेल सामने आ सकती है।
Glow all you want, we’re setting the VIBE!#Blaze35G – Coming Soon#LavaMobile #ProudlyIndian pic.twitter.com/tOcNkNtKnA
— Lava Mobiles (@LavaMobile) September 10, 2024
Lava Blaze 2 5G के स्पेसिफिकेशंस
पिछले साल लावा अपना ब्लेज 2 5जी स्मार्टफोन लेकर आया था। जिसके बारे में आप आगे डिटेल देख सकते हैं।
- डिस्प्ले: Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन 6.56 इंच HD+ LCD 2.5D कर्व्ड स्क्रीन के साथ आता है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट और 1600×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है।
- चिपसेट: मोबाइल में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए माली G57 MC2 GPU मिलता है।
- स्टोरेज और रैम: लावा ब्लेज 2 5जी स्मार्टफोम में 6GB तक LPDDR4X RAM और 128 GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी के साथ 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
- कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में रिंग LED लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा है। जिसमें 50MP का प्राइमरी और एक 0.08MP का अन्य लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
- बैटरी और चार्जिंग: फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी है। इसे चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
- ओएस: Lava Blaze 2 5G एंड्रॉयड 13 के साथ आया था। यह एंड्रॉयड 14 और दो साल के सुरक्षा अपग्रेड के योग्य है।
- अन्य: फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 5G, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं।
See All Competitors