लावा ने भारत में अपने नए ब्लेज सीरीज स्मार्टफोन का लॉन्च कंफर्म कर दिया है। इसे Lava Blaze 3 5G नाम से बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि अभी ब्रांड ने लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है इससे पहले डिवाइस की माइक्रोसाइट अमेजन प्लेटफार्म पर देखी जा सकती है। जहां स्पेसिफिकेशंस, डिजाइन और स्पेशल प्राइस रिवील हो गया है। आइए, आगे आपको तमाम जानकारियां विस्तार से बताते हैं।
इस लेख में:
Lava Blaze 3 5G का डिजाइन
आप नीचे दी गई तस्वीरों में देख सकते हैं कि Lava Blaze 3 5G में प्रीमियम ग्लास डिजाइन दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर रैक्टेंगुलर कैमरा माड्यूल नजर आता है। जिसमें नई वाइब एलईडी लाइट भी दी गई है। कुल मिलाकर देखा जाए तो कम बजट में यह स्मार्टफोन आकर्षक लग रहा। वहीं, फ्रंट पैनल की बात करें तो ग्राहकों को पंच होल नॉच और फ्लैट स्क्रीन मिलेगी।
Lava Blaze 3 5G की कीमत
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजन पर ब्रांड ने कंफर्म किया है कि डिवाइस को स्पेशल लॉन्च प्राइस के तहत मात्र 9,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। यह प्राइस बैंक ऑफर के साथ मिलेगा। वहीं, नया Lava Blaze 3 5G ग्राहकों को 6GB रेम +128GB इंटरनल स्टोरेज प्रदान करेगा।
Lava Blaze 3 5G के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: आगामी Lava Blaze 3 5G स्मार्टफोन में एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.56 इंच की एलसीडी स्क्रीन मिलेगी। इस पर पंच होल कटआउट डिजाइन और 90Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश होगी।
- चिपसेट: लावा ने कंफर्म किया है कि नया मोबाइल MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ पेश होगा। यह चिप 2.4GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड दे सकता है। जिससे यूजर्स को दमदार एक्सपीरियंस मिलेगा। कंपनी का दावा है कि हैंडसेट ने अंतूतू साइट पर 410K से ज्यादा स्कोर किया है।
- स्टोरेज और रैम: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 6GB रैम +128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज की सुविधा होगी। फोन में वर्चुअल तकनीक की मदद से 6GB का सपोर्ट भी मिलेगा। जिसकी मदद से ग्राहक कुल 12जीबी तक का पावर इस्तेमाल कर पाएंगे।
- कैमरा: Lava Blaze 3 5G में बैक पैनल पर वाइब एलईडी लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 50MP का प्राइमरी और 2MP का AI कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए अपकमिंग लावा डिवाइस 8MP लेंस से लैस रखा जाएगा।
- बैटरी और चार्जिंग: लावा ब्लेज 3 5जी में 5,000mAh की बैटरी मिलने की बात कंफर्म है। इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट होगा।
- अन्य: मोबाइल में बेहतरीन ऑडियो अनुभव के लिए स्टीरियो स्पीकर और सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा।
- ऑपरेटिंग सिस्टम: स्मार्टफोन क्लीन सॉफ्टवेयर अनुभव के साथ एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा।