आ गई दुनिया की पहली ट्रूली स्ट्रेचेबल Display, खींचकर बढ़ा होगा साइज

Join Us icon

पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड एलजी ने साल 2021 में अपने स्मार्टफोन बिजनेस को बंद करने का ऐलान किया था। लेकिन, अभी भी कंपनी ऐसी टेक्नोलॉजी बना रही है, जिसका इस्तेमाल दूसरी कंपनियों के फोन में हो रहा है। दरअसल, एलीजी के डिस्प्ले कई स्मार्टफोन्स कंपनियां इस्तेमाल करती हैं। इसी को देखते हुए दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी ने दुनिया के पहले ट्रूली स्ट्रेचेबल डिस्प्ले का एक प्रोटोटाइप पेश किया है। इसकी खासियत यह है कि इसे क्वालिटी से समझौता किए बिना 50% तक खींच कर बढ़ा किया जा सकता है। आइए आगे आपको इस अनोखी डिस्प्ले की जानकारी देते हैँ।

आपको बता दें कि एलजी प्रोटोटाइप डिस्प्ले में 12 इंच की स्क्रीन है जो 100 पिक्सल प्रति इंच के हाई रिजोल्यूशन और फुल RGB कलर्स को बनाए रखते हुए 18 इंच तक बढ़ाई जा सकती है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब एलजी स्ट्रेचेबल डिस्प्ले लेकर आई है। इससे पहले कंपनी ने 2022 में भी एक प्रोटोटाइप पेश किया था, लेकिन उसका मैक्सिमम एलोंगेशन रेट केवल 20% था। इसलिए 50 प्रतिशत मैक्सिमम एलोंगेशन रेट के साथ आने वाली यह पहली डिस्प्ले है।

फ्लीप और फोल्ड डिस्प्ले से है अलग

एलजी अपने इनोवेशन को “अल्टीमेट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी” का नाम दे रही है। कंपनी का मानना है कि यह मौजूदा फ्लेक्सिबल डिस्प्ले से अलग है जो कि जो बेंड या फोल्ड होते हैं, इस डिस्प्ले को अलग-अलग साइज में बदला व मोड़ा जा सकता है। इतना ही नहीं इसे खींच कर बढ़ा भी किया जा सकता है।

डिस्प्ले का फायदा

इसका फायदा यह है कि इसे अलग-अलग एरिया में कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह डेवलपमेंट एलजी के ट्रेड, इंडस्ट्री और एनर्जी मिनस्ट्री द्वारा संचालित एक नेशनल प्रोजेक्ट का हिस्सा बताया जा रहा है, जिसे 2020 में लॉन्च किया गया था। एलजी डिस्प्ले इस प्रोजेक्ट में शामिल 19 रिसर्च इंस्टीट्यूट के संघ का लीड करता है।

नए डिस्प्ले के बारे में एलजी डिस्प्ले के सीटीओ और कार्यकारी उपाध्यक्ष सू-यंग यून ने कहा कि हम दक्षिण कोरियाई उद्योग, शिक्षाविदों और अनुसंधान हितधारकों के बीच घनिष्ठ सहयोग के माध्यम से एक स्थायी भविष्य के डिस्प्ले इकोसिस्टम का निर्माण करना जारी रखेंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here