Meta अपने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप में कुछ न कुछ नए फीचर्स एड करता रहता है। लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो हाट्सएप पर चैनल फीचर को रिलीज किया गया है। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स व्हाट्सएप पर महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त करने के लिए लोगों और संगठनों की प्राइवेटली सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
व्हाट्सएप पर चैनल फीचर फिलहाल कोलंबिया और सिंगापुर तक ही सीमित हैं। हालाँकि, मेटा ने पुष्टि की है कि इसे जल्द ही यह फीचर अन्य देशों में रोलआउट किया जाएगा। यानी फिलहाल सिर्फ सिंगापुर और कोलंबिया (जहां उत्पाद लॉन्च किया गया है) में सभी यूजर्स और संगठन चैनल बना सकते हैं।
व्हाट्सएप चैनल क्या है और इसे कैसे यूज करें?
व्हाट्सएप पर चैनल वन-वे ब्रॉडकास्टिंग टूल है, जहां एडमिन फोटो, वीडियो, स्ट्रीकर और पोल पोस्ट कर सकते हैं। जब कोई यूजर किसी चैनल का सब्सक्रिप्शन लेता है तो वे एक अलग टैब में इस कंटेन्ट को एक्सेस कर पाएंगे। चैनल को इन्वाइट या फिर व्हाट्सएप पर सर्च करके सब्सक्राइब किया जा सकता है।
व्हाट्सएप ने ऐप पर “Updates” नामक एक नया मेनू ऑप्शन बनाया है, जिसमें स्टेटस और चैनल दोनों देखने को मिलेंगे। चैनल अपडेट नियमित व्हाट्सएप चैट से अलग होंगे। इसके साथ ही चैनल एडमिन के पास यह कंट्रोल होगा कि उनके चैनल में कौन शामिल हो सकता है कौन नहीं, वहीं चैनल एडमिन, फॉलोवर्स और प्रोफाइल फोटो भी कोई देख नहीं पाएगा।
WhatsApp channel पर पोस्ट किया गया मैसेज सिर्फ 30 दिनों तक दिखाई देगा। द इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि फिलहाल व्हाट्सएप चैनलों पर मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं हैं। हालांकि, मेटा ने पुष्टि की है कि वह इसे जोड़ने के लिए सभी संभावनाएं तलाश रही है, कम से कम उन चुनिंदा चैनलों के लिए जिनमें गैर-लाभकारी और स्वास्थ्य संगठन शामिल हो सकते हैं।