मिर्जापुर से लेकर द फैमिली मैन तक, इन वेब सीरीज के नए सीजन के इंतजार में फैन्स

ओटीटी पर इस समय फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज को खूब पसंद किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीतों सालों में ऐसी कई शानदार सीरीज रिलीज हुईं हैं, जिनके नए सीजन का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है। उम्मीद है कि इस साल मिर्जापुर, पंचायत से लेकर दिल्ली क्राइम तक के न्यू सीजन को रिलीज किया जा सकता है। इसी को देखते हुए हम आपको आज उन चुनिंदा वेब सीरीज के नाम बताने जा रहे हैं, जिनका नया सीजन आने वाले समय में रिलीज हो सकता है। आइए एक नजर ऐसे 10 शो पर जिनके नए सीजन इस साल आ सकते हैं।

इन वेब सीरीज के नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं दर्शक

  1. मिर्जापुर 3
  2. द फैमिली मैन 3
  3. दिल्ली क्राइम 3
  4. कोटा फैक्ट्री 3
  5. पंचायत 3
  6. आर्या 3
  7. शी 3
  8. मिसमैच्ड 3
  9. पाताल लोक 2

मिर्जापुर 3

इस सीरीज के नए सीजन का सबसे ज्यादा इंतजार किया जा रहा है। इस बार नए सीजन में दिखाया जाएगा कि कालीन भैया अपने बेटे मुन्ना के मारे जाने के बाद अकेले पड़ चुके हैं और दूसरी ओर गुड्डू पंडित (अली फजल) अपना बदला पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। अभी इसके ट्रेलर और रिलीज डेट की ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।

  • मिर्जापुर सीजन 3 आईएमडीबी रेटिंग – NA
  • मिर्जापुर सीजन 3 स्टार कास्ट – अली फजल, पंकज त्रिपाठी सिका दुगल, श्वेता त्रिपाठी
  • मिर्जापुर सीजन 3 कहां होगी रिलीज – अमेजन प्राइम वीडियो

द फैमिली मैन 3

द फैमिली मैन के दो सीजन हिट होने के बाद अब इसके तीसरे सीजन का इंतजार किया जा रहा है। यह तो साफ है कि मनोज बाजपेयी द फैमिली मैन के तीसरे सीजन में श्रीकांत तिवारी की भूमिका को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं। उम्मी की जा रही है कि इस बार नए सीजन में तिवारी और उनकी फोर्स नए दुश्मनों से भिड़ते हुए दिखाई देंगे।

  • द फैमिली मैन 3 आईएमडीबी रेटिंग – NA
  • द फैमिली मैन 3 स्टार कास्ट – मनोज बाजपेयी, प्रियामणि, शारिब हाशमी
  • द फैमिली मैन 3 कहां होगी रिलीज – अमेजन प्राइम वीडियो

दिल्ली क्राइम 3

नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज में से एक दिल्ली क्राइम के दूसरे सीजन को 2022 में रिलीज किया गया था। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि शैफाली शाह एक बार फिर दिल्ली ‘दिल्ली क्राइम’ सीजन 3 में किसी सच्ची धटना पर आधारित केस को सॉल्व करती हुई दिखाई देंगे। उम्मीद है कि नेटफ्लिक्स की इस सीरीज का तीसरा सीजन भी फैंस को इस साल देखने को मिलेगा। इसके तीसरे सीजन की जानकारी एक प्रोमो वीडियो शेयर कर नेटफ्लिक्स द्वारा दी जा चुकी है।

  • दिल्ली क्राइम 3 आईएमडीबी रेटिंग – NA
  • दिल्ली क्राइम 3 स्टार कास्ट – शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, अनुराग अरोड़ा
  • दिल्ली क्राइम 3 कहां होगी रिलीज – नेटफ्लिक्स

कोटा फैक्ट्री 3

नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री के सीजन 3’ की रिलीज का इंतजार हर किसी को है। अपने दो सीजन से धमाल मचाने वाली कोटा फैक्ट्री का तीसरे सीजन इस साल आ सकता है। इसके तीसरे सीजन की जानकारी एक प्रोमो वीडियो शेयर कर नेटफ्लिक्स द्वारा दी जा चुकी है।

  • कोटा फैक्ट्री 3 आईएमडीबी रेटिंग – NA
  • कोटा फैक्ट्री 3 स्टार कास्ट – मयूर मोरे, जितेंद्र कुमार, रंजन राज, रेवती पिल्लई, आलम खान
  • कोटा फैक्ट्री 3 कहां होगी रिलीज – नेटफ्लिक्स

पंचायत 3

एक इंटरव्यू में ‘पंचायत’ के डायरेक्टर दीपक मिश्रा इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि वह ‘पंचायत 3’ लेकर आएंगे। लेकिन अभी इसमें थोड़ा वक्त लगेगा। इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसे इस साल के जगह अलगे साल रिलीज किया जा सकत है।

  • पंचायत 3 आईएमडीबी रेटिंग – NA
  • पंचायत 3 स्टार कास्ट – जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन राय
  • पंचायत 3 कहां होगी रिलीज – अमेजन प्राइम वीडियो

आर्या 3

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इंस्टाग्राम पर सुष्मिता सेन को टैग करते हुए कुछ समय पहले ही ‘आर्या 3’ की झलक दिखाई थी। इसके साथ ही बताया गया है सीरीज जल्द ही रिलीज होगी और फिलहाल शूटिंग चल रही है।

  • आर्या 3 आईएमडीबी रेटिंग – NA
  • आर्या 3 स्टार कास्ट – सुष्मिता सेन, सिकंदर खेर, अंकुर भाटिया
  • आर्या 3 कहां होगी रिलीज – डिज्नी प्लस हॉटस्टार

शी 3

मुंबई में स्थापित इस वेब सीरीज के केंद्र में एक ऐसी पुलिस कांस्टेबल को दिखाया गया जो कि बेहद खतरनाक और शातिर ड्रग माफिया को पकड़ने के लिए अंडर कवर काम करती है। इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं। वहीं, अब इसके तीसरे सीजन का इंतजार हो रहा है। इसके तीसरे सीजन की जानकारी एक प्रोमो वीडियो शेयर कर नेटफ्लिक्स द्वारा दी जा चुकी है।

  • शी 3 आईएमडीबी रेटिंग – NA
  • शी 3 स्टार कास्ट – शिवानी रंगोले, अदिति सुधीर पोहनकर, विश्वास कीनी
  • शी 3 कहां होगी रिलीज – नेटफ्लिक्स

मिसमैच्ड 3

इस रोमांटिक सीरीज दो किरदारों के रोमांटिक सफर के उतार-चढ़ाव को दिखाती है। इसमें रोहित सराफ ऋषि शेखावत के किरदार में नजर आते हैं, जबकि प्राजक्ता कोली डिम्पल आहूजा के रोल में हैं।  इसके तीसरे सीजन की जानकारी एक प्रोमो वीडियो शेयर कर नेटफ्लिक्स द्वारा दी जा चुकी है।

  • मिसमैच्ड आईएमडीबी रेटिंग – NA
  • मिसमैच्ड स्टार कास्ट – रोहित सराफ, प्राजक्ता कोली
  • मिसमैच्ड कहां होगी रिलीज – नेटफ्लिक्स

पाताल लोक 2

पाताल लोक के पहले सीजन की सफलता के बाद एक बाद फिर इसका दूसरा सीजन दर्शकों के लिए आने वाला है। हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट और ट्रेलर को ऑफिशियल नहीं किया गया है। लेकिन, उम्मीद है कि इस बार हाथीराम चौधरी एक नया केस सॉल्व करते हुए दिखाई देंगे।

  • पाताल लोक 2 आईएमडीबी रेटिंग – NA
  • पाताल लोक 2 स्टार कास्ट – रोहित सराफ, प्राजक्ता कोली
  • पाताल लोक 2 कहां होगी रिलीज – नेटफ्लिक्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here