मोटोरोला ने होम मार्केट चीन में अपने नए एस-सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह Motorola Moto S50 नाम से पेश हुआ है। इसमें यूजर्स को 12 जीबी रैम, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट, 68वॉट फास्ट चार्जिंग, IP68 रेटिंग जैसे कई दमदार स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। आइए, आगे कीमत और खूबियों की पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं।
Moto S50 के स्पेसिफिकेशंस
- 6.36 इंच डिस्प्ले
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट
- 12जीबी रैम+512GB स्टोरेज
- 50MP+13MP+10MP रियर कैमरा
- 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
- 4310mAh बैटरी
- 68वॉट फास्ट चार्जिंग
- IP68 रेटिंग
डिस्प्ले: Moto S50 मोबाइल में कंपनी ने 6.36 इंच का बड़ा डिस्प्ले प्रदान किया है। इस पैनल पर यूजर्स को LTPO तकनीक और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। यही नहीं डिवाइस में खास 3000निट्स ब्राइटनेस की सुविधा है।
चिपसेट: Motorola Moto S50 में दमदार परफॉर्मेंस के लिए ब्रांड द्वारा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट की पेशकश की गई है। इस प्रोसेसर की मदद से यूजर्स को 2.5GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड मिल जाती है। कुल मिलाकर देखा जाए यह ग्राहकों को स्मूथ एक्सपीरियंस देगा।
स्टोरेज और रैम: Moto S50 मोबाइल में स्पीड और डाटा सेव करने के लिए ब्रांड ने 12जीबी तक LPDDR4X रैम और 512जीबी तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी है।
कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो नया डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है। इसमें यूजर्स को 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस Sony IMX896 ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक के साथ मिलता है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मैक्रो क्षमता के साथ और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा 3X ऑप्टिकल जूम के साथ मौजूद है। वहीं, सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
बैटरी: Moto S50 फोन को चलाने के लिए मोबाइल में 4310mAh की बैटरी मिल जाती है इस बैटरी को चार्ज करने के लिए खास 68वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ब्रांड का दावा है कि यह मात्र 13 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। इसके साथ 15 वॉट वायरस चार्जिंग का भी सपोर्ट है।
अन्य: Moto S50 स्मार्टफोन में धूल और पानी से बचाव वाली IP68 रेटिंग, एनएफसी सपोर्ट, सुरक्षा के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो नया मोटोरोला Moto S50 स्मार्टफोन एंड्राइड 14 आधारित हेलो यूआई पर बेस्ड रखा गया है।
Moto S50 की कीमत
- मोटोरोला मोटो एस50 मोबाइल दो स्टोरेज ऑप्शन में चीन में आया है।
- डिवाइस के 12GB रैम+256GB ऑप्शंन की कीमत 2,199 युआनयानी करीब 26,000 रुपये है।
- टॉप मॉडल 12GBरैम +512GB वैरियंट 2,499 युआन यानी तकरीबन 29,500 रुपये का है।
- डिवाइस के लिए ग्राहकों को पर्सिमोन ऑरेंज, फ्लोरा ब्लू और लैटे जैसे तीन कलर मिलेंगे।