Motorola Edge 40 Neo कितने रुपये का है? लॉन्च से पहले ही लीक हुआ इंडिया प्राइस, जानें डिटेल

Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में एंट्री ले चुका है और आने वाली 21 सितंबर को भारत में लॉन्च हो जाएगा। इस फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पहले ही ऑफिशियल हो चुके हैं। वहीं अब एक नए लीक में मोटोरोला ऐज 40 नियो इंडिया प्राइस भी सामने आ गया है। यह मोबाइल फोन कितने रुपये में भारत में उपलब्ध हो सकता है इसकी डिटेल आगे दी गई है।

Motorola Edge 40 Neo इंडिया प्राइस (लीक)

सामने आए लीक के मुताबिक मोटोरोला ऐज 40 नियो भारत में 25,000 रुपये के बजट में लॉन्च किया जा सकता है। लीक में हालांकि इस प्राइस रेंज में आने वाले वेरिएंट का जिक्र नहीं किया गया है लेकिन हमें उम्मीद है कि यह फोन के 8जीबी रैम वेरिएंट की कीमत होगी जिसके साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। बहरहाल कंपनी द्वारा अनाउंसमेंट किए जाने तक इस रेट को महज एक लीक ही माना जा रहा है। लगे हाथ बता दें कि इस फोन की सेल​ फ्लिपकार्ट पर होगी।

Motorola Edge 40 Neo इंडिया लॉन्च डिटेल

मोटोरोला ऐज 40 नियो 5जी फोन भारत में 21 सितंबर को लॉन्च होगा। कंपनी ऑनलाइन ईवेंट के जरिये इस फोन की कीमत पर से पर्दा उठाएगी जो 21​ सितंबर की दोपहर 12 बजे शुरू होगा। Edge 40 Neo इंडिया लॉन्च को ब्रांड की वेबसाइट तथा मोटोरोला सोशल मीडिया चैनल्स के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लाइव देखा जा सकेगा। गौरतलब है कि इस ई कॉमर्स साइट पर फोन का प्रोडक्ट पेज लिस्ट हो चुका है जिसे यहां क्लिक कर के देख सकते हैं।

Motorola Edge 40 Neo स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल)

  • 6.55″ 144Hz POLED screen
  • MediaTek Dimensity 7030
  • 50MP Rear Camera
  • 32MP Front Camera
  • 5,000mAh Battery
  • 68W Fast Charging

स्क्रीन : मोटोरोला ऐज 40 नियो स्मार्टफोन को 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन पीओएलईडी पैनल पर बनी है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

प्रोसेसर : नया मोटोरोला स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो ओआईएस तकनीक के साथ मिलकर काम करता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस होकर मार्केट में आया है जो एडवांस फिल्टर्स के साथ काम करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए ​Edge 40 Neo में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 68वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी के मुताबिक यह 15 मिनट में ही बैटरी को 50% तक चार्ज कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here