Motorola ने मचाया तहलका! 5,000mAh बैटरी और AI फीचर्स वाला Stylus फोन भारत में लॉन्च

Join Us icon

Highlights

  • Motorola Edge 60 Stylus जल्द ही Flipkart के जरिए उपलब्ध होगा।
  • यह स्मार्टफोन दो रंग विकल्पों में खरीदा जा सकेगा।
  • दावा किया जा रहा है कि यह अपने सेगमेंट का पहला फोन होगा, जिसमें इन-बिल्ट स्टाइलस की सुविधा दी गई है।

Motorola Edge 60 Stylus को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो Edge 60 सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है। यह अपने सेगमेंट का पहला ऐसा फोन है जिसमें इन-बिल्ट स्टाइलस सपोर्ट दिया गया है। फोन में AI फीचर्स भी शामिल हैं जैसे स्केच-टू-इमेज, Glance AI, AI Styling और अन्य टूल्स। इसके अलावा, डिवाइस को IP68 रेटिंग और MIL-810 ग्रेड की मजबूती भी मिली है। नीचे आप इस फोन के पूरे स्पेसिफिकेशन्स और कीमत से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।

स्टाइलस सपोर्ट और MIL-810 ग्रेड की ड्यूरबिलिटी

Motorola Edge 60 Stylus को खास बनाता है इसका इन-बिल्ट स्टाइलस सपोर्ट, जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलता है। इस स्टाइलस के जरिए यूजर्स स्केच बना सकते हैं, नोट्स लिख सकते हैं और AI फीचर्स जैसे Sketch-to-Image, Glance AI और AI Styling का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है यानी यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट है। साथ ही इसे MIL-810 ग्रेड की ड्यूरबिलिटी मिली है, जिससे यह कठिन परिस्थितियों में भी भरोसेमंद बनता है। ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर्स और Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है।

Motorola Edge 60 Stylus की भारत में कीमत और सेल डिटेल

  • Motorola Edge 60 Stylus फोन को एक ही वेरिएंट में लाया गया, जिसकी कीमत भारत में ₹22,999 है।
  • यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- PANTONE Surf the Web और PANTONE Gibraltar Sea में उपलब्ध होगा
  • नया Motorola मोबाइल Flipkart के माध्यम से 23 अप्रैल से सेल पर आएगा।
  • वहीं, axis bank और idfc first bank क्रेडिट कार्ड्स से मोबाइल खरीदने पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

Motorola Edge 60 Stylus की स्पेसिफिकेशन्स

Motorola Edge 60 Stylus में 6.7 इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 2172 x 1200 पिक्सल का रेजोल्यूशन है, जो HDR10 सपोर्ट करता है और फ्लैट एजेस तथा सेंटर पंच-होल कटआउट डिज़ाइन के साथ आता है, जिससे व्यूइंग एक्सपीरियंस और भी शानदार हो जाता है।

यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट पर काम करता है, जो ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए Adreno GPU के साथ आता है। परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने के लिए इसमें 8GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। Motorola Edge 60 Stylus Android 15 पर चलता है और कंपनी इसमें दो साल तक Android OS अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा करती है।

कैमरा की बात करें तो रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) सपोर्ट के साथ आता है और साथ में 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फ्रंट में 32MP का हाई-रेज़ सेल्फी कैमरा मौजूद है, जो पोर्ट्रेट्स और वीडियो कॉलिंग के लिए बेहतरीन है।

फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 68W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए पर्याप्त बैटरी बैकअप और तेज़ चार्जिंग अनुभव देता है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। यह डिवाइस दो आकर्षक रंग विकल्पों – PANTONE Surf the Web और PANTONE Gibraltar Sea में उपलब्ध होगा।

ऑल्ट्रनेटिव

मॉडल कीमत
POCO X7 Rs 21,999
Realme 14 Pro Rs 24,999
Redmi Note 14 Pro Rs 24,999

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here