Motorola Moto G35 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, बेंचमार्किंग और सर्टिफिकेशन साइट्स पर हुआ लिस्ट

Join Us icon
motorola-moto-g35-5g-global-model-geekbench-fcc-and-other-listing

मोटोरोला ग्लोबल मार्केट में अपनी जी-सीरीज का विस्तार कर सकता है। इसके तहत Moto G35 5G लॉन्च होने की उम्मीद है। यह फोन पूर्व में आए Moto G34 5G का अपग्रेड बन सकता है। हालांकि अभी ब्रांड ने ऐलान नहीं किया है इससे पहले Motorola Moto G35 5G गीकबेंच, टीयूवी, ईयूटी, एफसीसी, ईईसी, आईएमईआई और यूएल डेम्को लिस्टिंग में नजर आया है। आइए, आगे इसकी डिटेल जानते हैं।

Motorola Moto G35 5G लिस्टिंग डिटेल्स

  • मोटोरोला मोटो जी35 5G के ग्लोबल वैरियंट को मॉडल नंबर XT2433-1, XT2433-2, XT2433-3, XT2433-4 और XT2433-5 के साथ सर्टिफिकेशन साइट्स पर जगह मिली है।
  • EUT (इक्विपमेंट अंडर टेस्ट) सर्टिफिकेशन के अनुसार आगामी फोन 5G सेलुलर कनेक्टिविटी और NFC को सपोर्ट करेगा।
  • मोटोरोला मोटो G35 5G की UL Demko लिस्टिंग से बैटरी के बारे में पता चला है। फोन में 4,850mAh साइज की बैटरी दी जा सकती है।
  • TUV सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि मोटो जी35 5G में चार्जिंग के लिए 20W चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है।
  • डिवाइस को XT2433-1, XT2433-2, XT2433-4 और XT2433-5 मॉडल नंबर के साथ FCC सर्टिफिकेशन पर भी जगह मिली है।

Motorola Moto G35 5G गीकबेंच लिस्टिंग

  • आप ऊपर दी गई इमेज एल्बम में देख सकते हैं कि गीकबेंच लिस्टिंग में फोन का नाम Motorola Moto G35 5G देखा जा सकता है।
  • डिवाइस ने सिंगल-कोर में 743 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,363 अंक स्कोर किए हैं।
  • मोटो जी35 5G में करीब 8GB रैम मिलने की बात सामने आई है।
  • फोन में परफॉरमेंस के लिए 2.00 GHz पर चार कोर और 2.21 GHz पर चार कोर वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।
  • गीकबेंच की जानकारी से लगता है कि डिवाइस संभवतः माली G57 GPU के साथ UniSoC T760 चिपसेट वाला हो सकता है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में नया आगामी मोबाइल Android 14 पर बेस्ड रखा जा सकता है।

Moto G34 5G

Moto G34 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: पूर्व में लॉन्च किए गए Moto G34 5G में 6.5 इंच का डिस्प्ले है। यह एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
  • प्रोसेसर: स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है।
  • स्टोरेज: इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट है साथ ही 8GB वर्चुअल रैम तकनीक दी गई है।
  • कैमरा: डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का क्वाड पिक्सेल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
  • बैटरी: पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी और 18वॉट फास्ट चार्जिंग मिल जाती है।


Moto G34 Price
Rs. 10,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

Moto G54 Rs. 15,290
85%
Moto G64 Rs. 15,919
84%
POCO M6 Pro 5G Rs. 10,999
77%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here