मोटोरोला ने इस साल अपनी रेजर सीरीज के अंदर दो मॉडल- 50 और रेजर 50 अल्ट्रा लॉन्च कर दिए हैं। वहीं, अब कंपनी रेजर 50 लाइनअप का विस्तार करते हुए रेजर 50s नामक एक नया मॉडल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ऑफिशियल रूपल से जानकारी दे चुकी है कि यह मॉडल 27 सितंबर को रिलीज़ होने वाला है। लेकिन, सॉफ्टबैंक साइट पर रिजर्वेशन के लिए पहले से ही उपलब्ध हो चुका है और यहां फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स और व डिजाइन की पूरी जानकारी भी सामने आ चुकी है।
Motorola Razr 50s का डिजाइन
वेबसाइट के अनुसार मोटो रेजर 50s तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन- कोआला ग्रे, सैंड क्रीम और स्प्रिट्ज़ ऑरेंज में आएगा। वहीं, तस्वीरों को देखकर लगता है कि रेजर 50 की तुलना में रेजर 50एस के अंदरूनी और बाहरी डिस्प्ले दोनों पर बहुत समान बेजल्स हैं। बाहरी डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो भी पिछले मॉडल के समान ही लग रहा है। वहीं, फोन का साइज 74×171×7.3mm / 74×88×15.9mm और वजन 188g है।
Motorola Razr 50s के स्पेसिफिकेशन्स
फोन के स्पेसिफिकेशन्स सॉफ्टबैंक साइट पर सामने आ गए हैं।
इनर डिस्प्ले | 6.9-इंच (2640x1080px) |
आउटर डिस्प्ले | 3.6-इंच (1056x1066px) |
प्रोसेसर | Dimensity 7300X |
रैम+स्टोरेज | 8GB+256GB |
कैमरा | 50MP / 32MP |
बैटरी | 4200mAh |
ओएस | Android 14 |
- डिस्प्ले: Motorola razr 50s में 6.9 इंच का FHD+ एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। इसके साथ 3.6 इंच का FHD+ एमोलेड कवर डिस्प्ले दिया गया है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट, HDR10, ब्राइटनेस से लैस है।
- प्रोसेसर: डिवाइस में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7300X (Octa-core) 2.5GHz + 2.0GHz चिपसेट लगा हुआ है जबकि ग्राफिक्स के लिए माली-G615 MC2 GPU है।
- रैम और स्टोरेज: फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है। यानी फोन एक ही वेरिएंट में आएगा।
- कैमरा: स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी कैमरा रियर पर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा है। हालांकि, रियर पर सेकेंडरी कैमरा की डिटेल अभी सामने नहीं आई है।
- बैटरी और चार्जिंग: Motorola razr 50 फ्लिप मोबाइल 4,200mAh बैटरी के साथ आता है। वहीं, हमें उम्मीद है कि इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हो सकता है।
- ओएस: डिवाइस Android 14 के साथ पेश होगा। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि इसमें 3 साल के OS और 4 साल के सुरक्षा अपडेट मिलेंगे।
- अन्य: Motorola razr 50 5G में पानी और धूल से बचाव के लिए IPX8 रेटिंग दी गई है। बेहतर ऑडियो के लिए डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं। वहीं, सुरक्षा के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।