त्यौहार का मौसम शुरू हो चुका है। दशहरा, दिवाली और करवा चौथ जैसे फेमस फेस्टिवल अक्टूबर महीने में आ रहे हैं। मोबाइल कंपनियों ने भी इसके लिए कमर कस ली है तथा इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च करने वाली है। इस महीने Lava, Motorola और Samsung के नए स्मार्टफोन आएंगे तथा साथ ही Tecno और Infinix जैसे ब्रांड सबसे सस्ते फोल्डेबल मोबाइल लॉन्च करेंगे। अक्टूबर में लॉन्च होने वाले मोबाइल फोंस की लिस्ट आप आगे देख सकते हैं।
इस लेख में:
अक्टूबर में लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन
Lava Agni 3
प्राइस : 19,999 (अनुमानित)
लावा अग्नि 3 लॉन्च डेट इन इंडिया 4 अक्टूबर है। यह मोबाइल 20 हजार रुपये की रेंज उपलब्ध हो सकता है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है जिसके साथ 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। इस फोन में 6.78 इंच की 1.5के कर्व्ड ओएलइडी डिस्प्ले मिल सकती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल ओआईएस कैमरा तथा 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 67वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है।
Moto G35
प्राइस : 12,999 (अनुमानित)
मोटोरोला अपने नए लो बजट स्मार्टफोन जी35 5जी को अक्टूबर में इंडिया में लॉन्च कर सकती है जिसकी कीमत 15 हजार रुपये से कम रखी जाने की उम्मीद है। यह मोबाइल ग्लोबल मार्केट में पहले ही पेश किया जा चुका है लिहाजा स्पेसिफिकेशन्स भी सार्वजनिक है। मोटो जी35 5जी फोन में 6.7 इंच की FHD+ 120Hz डिस्प्ले दी गई है। ग्लोबल मार्केट में यह मोबाइल 4GB RAM और Unisoc T760 प्रोसेसर के साथ लाया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 50MP Dual Rear तथा 16MP Selfie कैमरा दिया गया है। साथ ही 18W 5,000mAh बैटरी भी मिलता है।
Samsung Galaxy A16
प्राइस : 16,999 रुपये (अनुमानित)
गैलेक्सी ए16 सैमसंग का लोवर मिड बजट स्मार्टफोन होगा जो इसी महीने भारत में लॉन्च हो सकता है। इस मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिए जाने की बात सामने आ रही है जो 4जीबी, 6जीबी व 8जीबी रैम पर लॉन्च हो सकता है। फोन की शुरुआती कीमत 15 हजार रुपये के करीब रखी जा सकती है। Galaxy A16 5G फोन में 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है। वहीं 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा तथा 5,000एमएएच भी मिल सकती है।
Moto G55
प्राइस : 17,999 रुपये (अनुमानित)
मोटो जी55 5जी फोन भी ग्लोबल मार्केट में जी35 के साथ लॉन्च हुआ था जो अब भारतीय बाजार का रूख कर रहा है। यह मोबाइल भी इसी सप्ताह इंडिया में लॉन्च हो सकता है जिसकी कीमत 20 हजार रुपये के कम रखी जा सकती है। गौरतलब है कि यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोगाफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल बैक तथा 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 6.5 इंच की फुलएचडी+ 120हर्ट्ज़ स्क्रीन तथा 33वॉट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।
Moto G75
प्राइस : 21,999 रुपये (अनुमानित)
मोटोरोला का जी75 भी अक्टूबर में इंडिया में लॉन्च हो सकता है जिसका प्राइस 20 हजार से 25 हजार के बीच रखा जा सकता है। हालांकि यह डिवाइस अक्टूबर के अंत या नवंबर के शुरू में उपलब्ध कराया जा सकता है। यह मोबाइल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है जिसके साथ 8जीबी रैम दी जा सकती है। इस फोन को मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन्स के साथ पेश किया जा सकता है जो सॉलिड बॉडी वाला होगा। वहीं साथ ही Moto G75 में IP68 रेटिंग भी मिलने की उम्मीद है।
Infinix Zero Flip
प्राइस : 42,999 रुपये (अनुमानित)
कंफर्म तो नहीं है लेकिन बाजार में शोर मचा हुआ है कि इनफिनिक्स ज़ीरो फ्लिप इंडिया का सबसे सस्ता फ्लिप स्मार्टफोन हो सकता है। अगर ऐसा सच होता है तो इसकी कीमत तकरीबन 45 हजार रुपये रखी जाएगी। बहरहाल स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो यह स्मार्टफोन AMOLED पैनल वाली 6.9-इंच मेन स्क्रीन तथा 3.64-इंच कवर स्क्रीन सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी रैम और MediaTek Dimensity 8020 पर चलता है। वहीं इसमें 50MP फ्रंट कैमरा तथा 50MP+50MP बैक कैमरा मिलता है। Infinix Flip फोन में वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है।
Tecno Phantom V Flip 2
प्राइस : 48,999 रुपये (अनुमानित)
टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 2 भी अक्टूबर में इंडिया में लॉन्च हो सकता है जिसकी कीमत 50 हजार रुपये से कम रखे जाने की उम्मीद है। इसमें 6.9 इंच प्राइमरी डिस्प्ले तथा 3.64 इंच सेकेंडरी डिस्प्ले मिलती है। यह मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा तथा 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए 70वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,720एमएएच बैटरी दी गई है।
Tecno Phantom V Fold 2
प्राइस : 62,999 रुपये (अनुमानित)
हमने इंट्रो में ही कहा था, यह दिवाली फोल्ड वाली होगी। फैंटम वी फोल्ड 2 अक्टूबर में लॉन्च होने वाला तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है जिसकी कीमत 60 हजार से 70 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध हो चुके इस फोन में 12GB RAM और MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट दिया गया है। इस फोन की मेन डिस्प्ले 7.85-इंच तथा कवर डिस्प्ले 6.45-इंच की है। इसके बैक पैनल पर 3 50 मेगापिक्सल कैमरे तथा फ्रंट पर 2 32 मेगापिक्सल कैमरे दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल 5,750mAh battery सपोर्ट करता है जो 70W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
नोट : अन्य नए अपकमिंग स्मार्टफोन की जानकारी सामने आते ही इस अक्टूबर में लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन की लिस्ट को अपडेट कर दिया जाएगा।