नोकिया लाया दो धांसू 5G फोन, ऊंचाई से गिरने पर नहीं बिगड़ेगा कुछ

Join Us icon

नोकिया ने मजबूत डिजाइन वाले दो इंडस्ट्रियल फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन फोन्स को Nokia HHRA501x और Nokia IS540.1 का नाम दिया है जो कि को इंडस्ट्री प्रयोग डिजाइन किया है, जहां मजबूती की आवश्यकता होती है। नोकिया दो नए फोन देने के लिए जर्मन कंपनी i.safe MOBILE Gmbh के साथ साझेदारी द्वारा बनाए गए हैं।

दो नए नोकिया रग्ड फोन को EX के रूप में डिवाइड किया गया है और वे एक ही तकनीकी प्लेटफॉर्म साझा करते हैं। दोनों फोन को खनन, तेल, गैस और रसायन जैसी इंडस्ट्री में कनेक्टिविटी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। Nokia HHRA501x और Nokia IS540.1 का उपयोग विभिन्न स्तरों के विस्फोट जोखिम वाले स्थानों में सुरक्षित रूप से किया जा सकता है। वहीं, उनका उपयोग ATEX ज़ोन 1 या ATEX ज़ोन 2 पर किया जा सकता है। इतना ही नहीं फोन आवश्यक फ़्रीक्वेंसी बैंड का भी समर्थन करते हैं।

Nokia IS540.1 की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिसप्ले: नोकिया IS540.1 गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6 इंच की स्क्रीन के साथ आता है।
  • प्रोसेसर: इसमें स्नैपड्रैगन 778 के बराबर प्रदर्शन मेट्रिक्स के साथ डुअल-कोर क्वालकॉम QCM6490 चिप है।
  • रैम व स्टोरेज: वहीं, मॉडल 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
  • कैमरा: Nokia IS540.1 के कैमरा सेटअप में ऑटोफोकस के साथ 48MP का रियर कैमरा और फ्रंट में 5MP का कैमरा शामिल है।
  • बैटरी: फोन में 4,400mAh की रिमूवेबल बैटरी है।

Note: दोनों नोकिया रगेड स्मार्टफोन की पूरी स्पेसिफिकेशन्स अभी तक जारी नहीं की गई है। वहीं, दोनों दमदार फोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी भी फिलहाल सामने नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here