
HMD आने वाले कुछ समय में भारत और अन्य बाजार में नए फोंस की पेशकश कर सकता है इनमें 4G और 5G तकनीक वाले मॉडल शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही Nokia ब्रांड वाले मोबाइल्स भी बाजार में आने की बात सामने आई है। बताया गया है कि कंपनी एक टैबलेट पर भी काम कर रही है। इसे भी जल्द मार्केट में लाया जा सकता है। आइए, आगे डिवाइस की पूरी लिस्ट पर गौर करते हैं।
Nokia और HMD फोंस और टैबलेट लिस्ट (लीक)
Nokia और HMD के नए डिवाइस के बारे में यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टिपस्टर मुकुल शर्मा ने शेयर की है।
- लीक के अनुसार Nokia 3210 4G फोन जल्द बाजार में आ सकता है। बताया गया है कि यह स्कूबा ब्लू, ग्रंज ब्लैक और Y2K गोल्ड जैसे तीन कलर में पेश हो सकता है।
- लिस्ट में अगला नाम Nokia 225 4G का है। यह पिंक और डार्क ब्लू शेड में एंट्री ले सकता है।
- आप टिपस्टर के पोस्ट में देख सकते हैं कि Nokia 235 4G के लॉन्च को लेकर भी जिक्र किया गया है।
- एक HMD ब्रांडेड T21 टैबलेट को भी ब्रांड लेकर आ सकता है। इसकी झलक आधिकारिक ब्रांड टीजर में भी देखी जा चुकी है।
- HMD Pulse+ फोन को लेकर कहा गया है कि यह 6GB रैम और 12GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें 6.56 इंच का डिस्प्ले हो मिल सकता है। ब्रांड मोबाइल को मिडनाइट ब्लू कलर में पेश कर सकता है।
- इस लिस्ट में HMD Pulse Pro को भी जगह मिली है जो ऊपर बताए गए फोन का प्रो वर्जन बनकर आ सकता है।
- पल्स प्रो को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश होने की डिटेल देखी जा सकती है। इसके लिए यूजर्स को ट्वाइलाइट पर्पल, ब्लैक ओसियन और ग्लैवियर ग्रीन जैसे तीन कलर मिल सकते हैं।
- यही नहीं टिपस्टर ने पोस्ट में HMD Legend, Legend+, Legend Pro जैसे तीन और फोंस के लॉन्च होने की बात भी शेयर की है।
- इस लीक के बाद आगे देखना होगा की इन सभी डिवाइस को लेकर ब्रांड द्वारा कब कोई ऐलान सामने आता है।
HMD said to announce these devices soon
– Nokia 3210 4G (Scuba Blue, Grunge Black, Y2K Gold)
– Nokia 225 4G (Pink, Dark Blue)
– Nokia 235 4G
– HMD T21 tablet
– HMD Pulse+ (6GB/128GB, 6.56-inch, Midnight Blue colour)
– HMD Pulse Pro (6GB/128GB, Twilight Purple, Black Ocean,… pic.twitter.com/EP6fdRoSCL— Mukul Sharma (@stufflistings) March 26, 2024
आखिर में आपको बताते चलें कि, HMD Pulse Pro मोबाइल को टिपस्टर ने TDRA सर्टिफिकेशन पर भी स्पॉट किया है। यह एचएमडी फोन TA-1595 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। हालांकि इसके अलावा अन्य कोई डिटेल देखने को नहीं मिली है।