Exclusive: Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च होगा Nothing Phone 3, लीक डिटेल आई सामने

Join Us icon
Nothing Phone 2a vs Nothing Phone 2

वनप्लस से अलग होने के बाद Carl Pei ने Nothing की शुरुआत की थी। सबसे पहले उन्होंने Nothing Phone 1 को उतारा, इसके बाद Nothing Phone 2 और हाल में Nothing Phone 2a को पेश किया है। हालांकि शुरुआती के दोनों मॉडल को कंपनी ने क्वालकॉम की स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ पेश किया था, लेकिन तीसरा और सबसे सस्ता फोन Nothing Phone 2a में हमें मीडियाटेक डायमेंसिटी का प्रोसेसर देखने को मिला। अब एक बार फिर से नए मॉडल Nothing Phone 3 को लेकर चर्चा होने लगी है। इसी चर्चा के बीच 91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव खबर मिली है कि Nothing Phone 3 को Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा।

हमें यह जानकारी इंडस्ट्री के ऐसे सोर्स से मिली है, जो नथिंग के साथ काफी नजदीकी रूप से काम करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस फोन की कीमत 40 से 45 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है। कंपनी का प्लान फिलहाल प्रीमियम सेगमेंट में जाने की नहीं है और 20 हजार से 40 हजार रुपये के बजट में ही अपना यूजर बेस बनाना चाहती है। यही वजह है कि Nothing अभी हार्ह एंड चिपसेट की ओर नहीं देख रही है।

शुरू हो गई है Nothing Phone 3 के लॉन्च की हलचल

हाल में नथिंग ने आपने सोशल अकाउंट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें लीपिंग फ्रॉग यानी कि एक उछलते हुए मेंढक को दिखाया गया है। इस वीडियो के पोस्ट के साथ ही नथिंग कम्युनिटी में नए Nothing Phone 3 के लॉन्च की चर्चा शुरू हो गई है, क्योंकि इससे पहले भी कंपनी ने अपने नथिंग फोन 1 के समय तोता और नथिंग फोन 2 के वक्त ऑक्टोपस को टीज किया था। यही वजह है कि लीपिंग फ्रॉग के वीडियो के साथ ही नथिंग फोन 3 की चर्चा शुरू हो गई है।

नथिंग फोन 3 लॉन्च टाइमलाइन संभावित

हालांकि अब तक कंपनी की ओर से नथिंग फोन 3 को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन जो लीक आएं हैं उसके अनुसार कंपनी इस फोन को जुलाई के आस-पास पेश कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here