
Nothing कंपनी 4 मार्च को भारत और दुनिया भर में Nothing Phone (3a) सीरीज लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले कंपनी अपने आने वाले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी शेयर कर रही है। वहीं, अब अपने नए टीजर में ब्रांड ने Nothing Phone (3a) सीरीज के साइड पैनल की एक झलक दिखाई है।
Nothing Phone (3a) लॉन्च: टीजर में क्या दिखाया गया है?
- नथिंग द्वारा अपने आधिकारिक हैंडल एक्स पर शेयर किए गए टीजर के अनुसार, नथिंग फोन (3ए) साइड में iPhone जैसा एक्शन बटन के साथ आ सकता है।
- हालांकि यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन नया बटन कैमरा लॉन्च करने और फोटो क्लिक करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसकी ओर टीजर के कैप्शन “Your second memory, one click away” से संकेत मिलता है।
- वैकल्पिक रूप से बटन का उपयोग AI असिस्टेंट को लॉन्च करने के लिए भी किया जा सकता है।
- अनजान लोगों के लिए बता दें कि नथिंग फोन (2a) को भारत में मार्च 2024 में 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जबकि नथिंग फोन (2a) प्लस को पिछले साल जुलाई में देश में 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।
Your second memory, one click away.
Power in Perspective. 4 March 10:00 GMT. pic.twitter.com/FHhAgzSZBz
— Nothing (@nothing) February 3, 2025
- पिछले महीने एक्स पर एक अलग पोस्ट में कंपनी ने अपने आगामी स्मार्टफोन श्रृंखला के ग्लिफ इंटरफेस का प्रदर्शन किया था साथ ही कैमरा डिजाइन की झलक भी दिखाई थी।
Phone (3a) Series. Power in perspective.
4 March 10 AM GMT. pic.twitter.com/auesJycJQy
— Nothing (@nothing) January 30, 2025
- इसके अलावा नथिंग ने अपने आगामी नथिंग फोन (3a) सीरीज स्मार्टफोन के बारे में कुछ भी पुष्टि नहीं की है।
Phone (3a) के बारे में हम क्या जानते हैं?
- हालांकि Nothing Phone (3a) के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसमें 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले हो सकता है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है।
- कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलने की संभावना है। आगे की तरफ इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।
- नथिंग फोन (3a) में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
- यह भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध होगा।