OnePlus 13, OnePlus Buds Pro 3 Sapphire Blue की सेल भारत में शुरू, जानें कीमत, ऑफर्स और खूबियां

Join Us icon
Highlights

  • वनप्लस 13 की भारत में शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है।
  • सैफायर ब्लू वनप्लस बड्स 3 प्रो का नया कलर वैरियंट है।
  • वनप्लस 13 180 दिनों के फ्री रिप्लेसमेंट प्लान के साथ उपलब्ध है।

वनप्लस 13 सीरीज इस हफ्ते की शुरुआत में भारत में लॉन्च हुई थी। वनप्लस ने बड्स 3 प्रो का नया ‘सफ़ायर ब्लू’ कलर भी लॉन्च किया है। वहीं, आज से OnePlus 13 स्मार्टफोन और TWS पहली बार सेल के लिए भारत में उपलब्ध हैं। जबकि वनप्लस 13R आने वाले 13 जनवरी को उपलब्ध होगा। आइए, आगे आज सेल में मिलने वाले प्रोडक्ट्स पर मिल रहे ऑफर्स, कीमत और खूबियां को विस्तार से जानते हैं।

OnePlus 13 sale in India, offers

  • वनप्लस 13 भारत में दोपहर 12 बजे कई ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इनमें वनप्लस इंडिया की वेबसाइट, वनप्लस स्टोर ऐप, अमेजन इंडिया, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, विजय सेल्स, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य शामिल हैं।
  • आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए वनप्लस 13 पर 5,000 रुपये तक की तत्काल बैंक छूट है। ग्राहक बजाज फिनसर्व और प्रमुख क्रेडिट कार्ड पर 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ उठा सकते हैं।
  • कोई भी व्यक्ति अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके मौजूदा ऑफर के अलावा 7,000 रुपये तक का विशेष एक्सचेंज बोनस पा सकता है। तो आपके पास अपने फोन की एक्सचेंज वैल्यू और दूसरा एक्सचेंज बोनस भी है।
  • वनप्लस अपने वनप्लस 13 फोन के साथ किसी भी हार्डवेयर समस्या के लिए 180-दिन का निःशुल्क फोन रिप्लेसमेंट प्लान भी दे रहा है और इस फोन के साथ ग्रीन लाइन लाइफटाइम वारंटी भी लागू है।
वैरियंट कीमत
12+256GB 69,999 रुपये
16+512GB 76,999 रुपये
24+1TB 89,999 रुपये

वनप्लस बड्स 3 प्रो सफायर ब्लू सेल, ऑफर्स

  • वनप्लस बड्स 3 प्रो सैफायर ब्लू भी आज दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 11,999 रुपये है।
  • यह 26 जनवरी तक 1,000 रुपये की कीमत में कटौती के साथ उपलब्ध होगा साथ ही ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए 1,000 रुपये की तत्काल छूट भी मिलेगी।ग्राहक छह महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ उठा सकते हैं।
  • वनप्लस बड्स 3 प्रो सैफायर ब्लू में स्टेडी कनेक्ट फीचर है, जो ब्लूटूथ कनेक्शन की मजबूती और विश्वसनीयता को बेहतर बनाने के लिए है। वनप्लस 13 सीरीज के साथ जोड़े जाने पर एक नया AI ट्रांसलेशन फीचर भी है।

OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: फोन में 6.82-इंच QHD+ (3168×1440 पिक्सल) ProXDR AMOLED LTPO डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस और सेरेमिक गार्ड कवर ग्लास है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट को एड्रेनो 830 GPU के साथ जोड़ा गया है।
  • कैमरे: 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 50MP Sony LYT-600 टेलीफोटो कैमरा 3X ऑप्टिकल जूम के साथ और 50MP अल्ट्रा-वाइड रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए 32MP Sony IMX615 फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी, चार्जिंग: मोबाइल में 6,000mAh बैटरी, 100W SUPERVOOC (वायर्ड), 50W AIRVOOC (वायरलेस) चार्जिंग सपोर्ट है।
  • सॉफ्टवेयर: यह Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 के साथ आता है। ग्राहकों को 4 साल Android अपग्रेड भी मिलेंगे।
  • अन्य विशेषताएं: इसमें वाई-फाई 7, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, अलर्ट स्लाइडर, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और आईपी68/69 रेटिंग है।


OnePlus 13 Price
Rs. 69,998
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

OnePlus 13R Rs. 42,998
92%
vivo X200 Pro Rs. 94,999
95%
realme GT 7 Pro Rs. 54,998
99%
OnePlus 12 Rs. 59,999
93%
See All Competitors

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here