वनप्लस की नंबर सीरीज में एक और मोबाइल जुड़ने की तैयारी हो चुकी है। यह OnePlus 13 नाम से सबसे पहले चीन और उसके बाद ग्लोबल सहित इंडियन मार्केट में आएगा। हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन लगातार डिवाइस को लेकर जानकारियां लीक हो रही हैं। वहीं, लेटेस्ट अपडेट में इसके डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। बता दें कि इससे पहले ये भी शेयर किया गया था कि फोन अब तक के सबसे तेज आगामी चिपसेट Snapdragon 8 Elite से लैस होगा। आइए, आगे विस्तार से जानते हैं इसमें कैसी खूबियां मिल सकती हैं।
OnePlus 13 डिस्प्ले डिटेल्स (लीक)
- टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार अपकमिंग OnePlus 13 में 2K रिजॉल्यूशन वाला BOE X2 पैनल मिल सकता है। जिसकी पुष्टि ब्रांड ने पहले ही कर दी है।
- फोन में इस्तेमाल की जाने वाली स्क्रीन 8T LTPO पैनल वाली रखी सकती है और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है।
- आगामी फ्लैगशिप में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर होने की बात भी बताई गई है। जिससे अनलॉक करने में बेहतर सटीकता और गति मिलेगी।
- टिपस्टर का कहना है कि डिस्प्ले की चमक में बहुत सुधार किया गया है और इसमें आंखों पर कम दबाव के लिए सुपर आई प्रोटेक्शन तकनीक देखने को मिलेगी।
- डिस्प्ले के चारों कॉर्नर्स को घुमावदार बताया गया है। जबकि स्क्रीन के बारे में दावा किया गया है कि यह दुनिया का सबसे ज्यादा साफ लो ग्रे स्केल इफेक्ट देगी।
OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
- डिस्प्ले: वनप्लस 13 में 6.82 इंच का 2K BOE 10-बिट LTPO माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले मिलने की संभावना है।
- प्रोसेसर: OnePlus 13 फोन में प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम Snapdragon 8 Elite या स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट मिलने की बात सामने आई है। जबकि ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU दिया जा सकता है।
- रैम और स्टोरेज: फोन में स्पीड के लिए 24GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
- कैमरा: वनप्लस 13 में 50MP का Sony LYT808 मेन सेंसर, 50MP का LYT600 पेरिस्कोप सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा लेंस लगाए जाने की बात कही गई है।
- बैटरी और चार्जिंग: रिपोर्ट्स के अनुसार डिवाइस में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh+ की बैटरी दी जा सकती है। इसमें मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।
- ओएस: वनप्लस 13 लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 आधारित ऑक्सीजनओएस पर बेस्ड हो सकता है।