OnePlus Nord CE 3 Lite की भारत में एंट्री हो चुकी है। वनप्लस का यह फोन पिछले साल लॉन्च किए Nord CE 2 Lite का अपग्रेड वर्जन है, जिसे कंपनी ने कई सारे अपडेट्स के साथ लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी 20 हजार रुपये के बजट में पेश किया है। इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स इस फोन बेस्ट ऑप्शन बनाते हैं। लेकिन कई मोर्चे पर वनप्लस का यह स्मार्टफोन निराश भी करता है। आज हम आपको नोर्ड सीई 3 लाइट स्मार्टफोन को टक्कर देने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट को टक्कर देते हैं ये फोन
- Redmi Note 12 5G
- iQOO Z7
- Motorola G73 5G
- Vivo T2
- Realme 10 Pro 5G
Redmi Note 12 5G
कीमत : 17,999 रुपये शुरुआती
Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन में 6.67-इंच का फुलएचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। रेडमी का यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर और 8GB तक रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ आता है। Redmi Note 12 5G में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP माइक्रो कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
रेडमी के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हेडफोन जैक और IR ब्लास्टर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित MIUI 13 पर रन करता है।
iQOO Z7
कीमत : 18,999 रुपये
iQOO Z7 5G स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो इस फोन में 6.38-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। iQOO के इस फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो OIS सपोर्ट और 2MP सेकेंडरी कैमरा के साथ आता है। आइकू का यह फोन MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।
रैम और स्टोरेज की बात करें तो फोन 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 4,500mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन USB Type-C पोर्ट के साथ आता है। आइकू का यह फोन Android 13 पर आधारित FunTouchOS 13 पर रन करता है।
Motorola G73 5G
कीमत : 18,999 रुपये शुरुआत
Motorola G73 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसमें 6.5-इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080 X 2400 पिक्सल रेजलूशन और 90 परसेंट स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलता है। मोटोरोला का यह फोन MediaTek Dimensity 930 SoC और IMG BXM-8-256 GPU, 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन Android 13 OS पर रन करता है।
कैमरा स्पेक्स की बात करें तो Moto G73 फोन में डुअल कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। यह वाइड एंगल कैमरा मैक्रो ऑप्शन के साथ आता है। फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो इसमें 5,000mAh बैटरी और 30W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Vivo T2
कीमत : 18,999 रुपये
Vivo T2 स्मार्टफोन में 6.38-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसका टच सैंपलिंग रेट 360Hz, रेजलूशन 2400 × 1080 पिक्सल है। फोन में 4,500mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वीवो का यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर और Adreno 619GB GPU के साथ आता है, जो Android 13 पर रन करता है।
Vivo T2 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजर सपोर्ट (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) के साथ आता है। फोन में 2MP का बुके सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Realme 10 Pro
कीमत : 18,999 रुपये
Realme 10 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.72-इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में का रिफ्रेश रेट 120Hz है। रियलमी का यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 SoC के साथ 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। कैमरा स्पेक्स की बात करें तो Realme 10 Pro में 108MP का Samsung HM6 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रियलमी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, Bluetooth, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही फोन में साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। यह फोन Android 13 पर रन करता है।