वनप्लस फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। कंपनी ने भारत में अपना नया मोबाइल फोन पेश करने जा रही है। ब्रांड की ओर से घोषणा कर दी गई है कि वह आने वाली 1 अप्रैल को OnePlus Nord CE 4 5G फोन इंडिया में लॉन्च करेगी। फोन का नाम और लॉन्च डेट अनाउंस करने के साथ ही वनप्लस नोर्ड सीई 4 की फोटो व कई अहम स्पेसिफिकेशन्स की शेयर कर दी गई है जिन्हें आप आगे देख सकते हैं।
इस लेख में:
OnePlus Nord CE 4 इंडिया लॉन्च डिटेल
वनप्लस नोर्ड सीई 4 5जी फोन 1 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। इस तारीख को कंपनी एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने वाली है जिसके मंच से नया वनप्लस मोबाइल इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा। OnePlus Nord CE4 इंडिया लॉन्च ईवेंट 1 अप्रैल की शाम 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा तथा इसी मंच से फोन प्राइस, सेल डिटेल तथा ऑफर्स की जानकारी दी जाएगी।
Here we go again! #OnePlusNordCE4 pic.twitter.com/C5Zd7PiL2Q
— OnePlus India (@OnePlus_IN) March 11, 2024
फोन लॉन्च से पहले ही कंपनी ने ऑफिशियल कर दिया है कि नोर्ड सीई4 Dark Chrome और Celadon Marble कलर में बिकेगा। इस मोबाइल का प्रोडक्ट पेज वनप्लस वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट अमेजन पर भी लाइव कर दिया गया है यानी यूजर्स OnePlus Nord CE 4 को अमेजन डॉट इन पर से भी खरीद सकेंगे।
OnePlus Nord CE 4 प्रोसेसर
कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 octa-core प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि यह 4nm फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वनप्लस ने दावा किया है कि यह चिपसेट CPU performance 15% तथा GPU performance 50% तक बढ़ा सकता है।
OnePlus Nord CE 4 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- 1.5K 120Hz display
- 50MP OIS Rear camera
- 16MP Selfie Camera
- 5,500mAh Battery
- 100W Fast Charging
स्क्रीन : OnePlus Nord CE 4 में 1.5के पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली डिस्प्ले दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। बताया गया है कि यह स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी तथा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस होगी।
बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। लीक के अनुसार यह लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी से लैस होगा।
फ्रंट कैमरा : Nord CE 4 5G स्मार्टफोन में सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
बैटरी : लीक की मानें तो यह मोबाइल फोन तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करेगा। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।