7100mAh बैटरी के साथ आ सकता है OnePlus Nord CE 5 5G फोन! सभी स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले ही हुई लीक

Join Us icon

वनप्लस ने पिछले साल अप्रैल 2024 में अपनी नोर्ड सीरीज का मिड बजट पावरफुल मोबाइल फोन OnePlus Nord CE 4 लॉन्च किया था। अब अप्रैल 2025 शुरू होते ही इस वनप्लस 5जी फोन का अपग्रेडेड नेक्स्ट जेन मॉडल OnePlus Nord CE 5 टेक जगत की सुर्खियों में छाने लगा है। कंपनी ने हालांकि अभी इस मोबाइल को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन एक ताजा लीक में वनप्लस नोर्ड सीई 5 लॉन्च से पहले ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है।

OnePlus Nord CE 5 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.7″ 120Hz OLED Display
  • MediaTek Dimensity 8350
  • 8GB RAM + 256GB storage
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 16MP Front Camera
  • 7,100mAh Battery
  • 80W Fast Charging

बैटरी

वनप्लस नोर्ड सीई 5 5जी फोन की एक बड़ी खूबी इस मोबाइल की बैटरी होगी। इस स्मार्टफोन को तगड़ी 7,100एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं लीक की मानें तो इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिल सकती है।

डिस्प्ले

OnePlus Nord CE 5 5G फोन को 6.7-इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यह 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली फुलएचडी स्क्रीन हो सकती है जिसे फ्लेट ओएलईडी पैनल पर बनाया जा सकता है। वहीं इस फोन डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है।

प्रोसेसर

OnePlus Nord CE 5 5G लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च होगा। प्रोसेसिंग के लिए इस 5जी फोन में मीडियाटेक का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना डाइमेंसिटी 8350 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह मोबाइल सीपीयू 2.2GHz से लेकर 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए के वनप्लस नोर्ड सीई 5 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया जाएगा जो सोनी LYT600 या IMX882 हो सकता है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल IMX355 ultra-wide एंगल लेंस इस कैमरा मॉड्यूल में शामिल हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Nord CE 5 5G फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

OnePlus Nord CE4 5G with 3000 rs discount and Buds 2r free know details

OnePlus Nord CE 4

इस वक्त कंपनी वेबसाइट पर 8GB RAM वाला वनप्लस 5जी फोन 128GB स्टोरेज के साथ 27,499 रुपये में तथा 256GB के साथ 29,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। अन्य प्लेटफॉर्म पर रेट सस्ता मिल सकता है। यह मोबाइल Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP OIS डुअल बैक कैमरा और 16MP Selfie कैमरा दिया गया है। यह वनप्लस 5जी फोन 6.7-इंच की Fluid AMOLED ​डिस्प्ले सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,500mAh Battery दी गई है।

OnePlus Nord CE 4 5G Price
Rs. 21,998
Go To Store
See All Prices
See All Competitors

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here