OnePlus Nord CE4 Lite जल्द हो सकता है लॉन्च, IMDA साइट पर दिखी डिटेल

Join Us icon
Highlights

  • Nord CE4 Lite मॉडल नंबर CPH2621 के साथ देखा गया है।
  • इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दिया जा सकता है।
  • यह फोन 5,500mAh की बैटरी के साथ पेश हो सकता है।

OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन भारत में सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं, अब इसके लाइट वर्जन OnePlus Nord CE4 Lite को एंट्री मिल सकती है। दरअसल यह IMDA सर्टिफिकेशन पर नाम के साथ स्पॉट हुआ है जिससे इसके जल्द लॉन्च की संभावना बढ़ गई है। बता दें की कुछ दिन पहले इसे BIS वेबसाइट पर देखा गया था। जो इसके इंडिया लॉन्च का संकेत था। आइए, आगे आपको ताजा लिस्टिंग और संभावित खूबियां विस्तार से बताते हैं।

OnePlus Nord CE4 Lite आईएमडीए लिस्टिंग

  • माय स्मार्ट प्राइस ने वनप्लस के नए मोबाइल को मॉडल नंबर CPH2621 के साथ IMDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा है।
  • IMDA लिस्टिंग के अनुसार फोन का नाम OnePlus Nord CE4 Lite भी लिस्टिंग में साफ नजर आ रहा है।
  • अगर स्पेक्स की बात करें तो इस प्लेटफार्म पर कोई डिटेल नहीं मिली है, लेकिन यह संकेत देता है कि फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है।

oneplus-nord-ce4-lite-moniker-imda

OnePlus Nord CE4 Lite के स्पेसिफिकेशंस

टिपस्टर संजू चौधरी ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट की एक तस्वीर और संभावित स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। उनके अनुसार फोन की कीमत भारत में 20,000 रुपये से कम हो सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here