
OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन भारत में सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं, अब इसके लाइट वर्जन OnePlus Nord CE4 Lite को एंट्री मिल सकती है। दरअसल यह IMDA सर्टिफिकेशन पर नाम के साथ स्पॉट हुआ है जिससे इसके जल्द लॉन्च की संभावना बढ़ गई है। बता दें की कुछ दिन पहले इसे BIS वेबसाइट पर देखा गया था। जो इसके इंडिया लॉन्च का संकेत था। आइए, आगे आपको ताजा लिस्टिंग और संभावित खूबियां विस्तार से बताते हैं।
OnePlus Nord CE4 Lite आईएमडीए लिस्टिंग
- माय स्मार्ट प्राइस ने वनप्लस के नए मोबाइल को मॉडल नंबर CPH2621 के साथ IMDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा है।
- IMDA लिस्टिंग के अनुसार फोन का नाम OnePlus Nord CE4 Lite भी लिस्टिंग में साफ नजर आ रहा है।
- अगर स्पेक्स की बात करें तो इस प्लेटफार्म पर कोई डिटेल नहीं मिली है, लेकिन यह संकेत देता है कि फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है।
OnePlus Nord CE4 Lite के स्पेसिफिकेशंस
टिपस्टर संजू चौधरी ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट की एक तस्वीर और संभावित स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। उनके अनुसार फोन की कीमत भारत में 20,000 रुपये से कम हो सकती है।
{Exclusive}
Here is your first look at the back design of OnePlus Nord CE 4 lite
- डिस्प्ले: OnePlus Nord CE4 Lite में 6.67-इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है।
- प्रोसेसर: नए OnePlus Nord CE4 Lite में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दिया जा सकता है।
- बैक कैमरा: टिप्सटर के मुताबिक आगामी Nord CE 4 lite डिवाइस में 50MP का मेन सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर हो सकता है।
- फ्रंट कैमरा: OnePlus Nord CE4 Lite में 16MP का सेल्फी सेंसर मिलने की डिटेल बताई गई है।
- बैटरी: टिप्सटर के अनुसार फोन में 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।
- अन्य: OnePlus Nord CE4 Lite में सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिल सकती है।
- ओएस: वनप्लस का नया फोन तीन साल के सिक्योरिटी पैच और दो OS अपडेट के साथ एंड्राइड 14 पर बेस्ड रखा जा सकता है।
See All Competitors