OnePlus Open फोल्ड फोन 19 अक्टूबर को हो सकता है लॉन्च, जानें डिटेल

Join Us icon
Highlights

  • OnePlus Open 19 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है।
  • इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिल सकता है।
  • फोन 32MP+20MP के फ्रंट कैमरा से लैस रखा जा सकता है।

वनप्लस का पहला फोल्डेबल फोन OnePlus Open जल्द ही बाजार में आने को तैयार है। इस डिवाइस को लेकर पिछले कुछ समय से लीक रिपोर्ट लगातार सामने आ रही हैं। वहीं, अब एक प्रमुख टिपस्टर ने मोबाइल की लॉन्च डेट शेयर की है। आइए, इस पोस्ट में आपको पेश होने की संभावित तारीख और स्पेसिफिकेशन से परिचित कराते हैं।

वनप्लस ओपन लॉन्च की तारीख (संभावित)

  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टिपस्टर मैक्स जंबोर द्वारा नए OnePlus Open की लॉन्च डेट का खुलासा किया गया है।
  • आप शेयर किए गए पोस्ट में देख सकते हैं कि डिवाइस 19 अक्टूबर को लॉन्च होने के बात कही गई है।
  • बता दें कि इससे पहले यह मोबाइल अगस्त में पेश होने वाला था, लेकिन इसे किसी कारण से पोस्टपोन कर दिया गया था।
  • अभी मौजूदा संभावित लॉन्च डेट आना बड़ी खबर है, लेकिन OnePlus लवर्स को ब्रांड के ऐलान के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

वनप्लस ओपन के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: वनप्लस ओपन फोल्डेबल डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 7.8-इंच AMOLED 2K डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें आउटर साइड पर 6.3 इंच का AMOLED पैनल मिल सकता है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट वाला होने की उम्मीद है।
  • प्रोसेसर: नया फोल्डेबल फोन तगड़े क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस रखा जा सकता है। इसके साथ एड्रेनो जीपीयू भी मिल सकता है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में कंपनी 16GB रैम और 256GB स्टोरेज की पेशकश कर सकती है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 48MP का सेकेंडरी और 64MP अन्य लेंस मिल सकता है। डिवाइस में सेल्फी के लिए फ्रंट साइड पर 32MP और 20MP के कैमरा लगाए जा सकते हैं।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में मोबाइल 4,800mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है।
  • ओएस: OnePlus Open एंड्रॉइड 13 आधारित ऑक्सीजनओएस 13.1 पर बेस्ड हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here