वनप्लस भारतीय यूजर्स के लिए एक नया टैबलेट OnePlus Pad Go लॉन्च करने वाला है। खास बात यह है कि इसे बजट रेंज में एंट्री मिलेगी। डिवाइस की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर होने के बात भी साफ हो गई है। इसके साथ ही कंपनी ने टैब की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। आइए, आगे आपको वनप्लस पैड गो के पेश होने की तारीख, संभावित स्पेसिफिकेशन और अन्य डिटेल बताते हैं।
वनप्लस पैड गो इंडिया लॉन्च डेट
- वनप्लस ने ऐलान किया है कि नया OnePlus Pad Go को आने वाले 6 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
- कंपनी ने लॉन्च के साथ ही ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म पर माइक्रो साइड भी लिस्ट कर दी है, यानी कि यूजर्स इस टैबलेट को फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।
- यह भी कहा जा रहा है कि डिवाइस दो वर्जन में आएगा। जिसमें वाई-फाई और मोबाइल डाटा ऑप्शन की सुविधा होगी।
वनप्लस पैड गो का डिज़ाइन
- वनप्लस पैड गो की तस्वीर में आप देख सकते हैं यह कर्व्ड-एज डिज़ाइन और कैमरा लेआउट दिया गया है।
- वनप्लस पैड गो का ग्रीन कलर देखा गया है। इसमें मिक्स कलर के साथ मैट मेटल और चमकदार फिनिश दी गई है।कंपनी का दावा है कि अनुसार यह कलर कॉम्बो ‘ट्विन मिंट’ कलर होगा।
- यह भी कहा जा रहा है कि वनप्लस पैड गो में रियर कैमरा और चार स्पीकर होने की डिटेल मिली है।
वनप्लस पैड गो के स्पेसिफिकेशंस
- रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि वनप्लस पैड गो में बड़ा डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसमें 2.4K रिज़ॉल्यूशन मिल सकता है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित ऑक्सीजनओएस 13 पर पेश किया जा सकता है। इसके साथ इसे एंड्रॉइड 14 और अन्य अपडेट मिलते रहेंगे।
- खास बात ये है कि वनप्लस इसमें कंटेंट सिंक फीचर भी दे सकता है। जिसकी मदद से वनप्लस डिवाइसों के बीच फाइल शेयरिंग की जा सकेगी।
- वनप्लस स्मार्टफोन यूजर्स वाईफाई कनेक्शन का उपयोग किए बिना भी टैबलेट के साथ अपनी स्क्रीन शेयर कर पाएंगे।
- इसके अलावा कंपनी टैब में एक ऐसी सुविधा देने वाली है जिससे यूजर्स फोन कॉल लेने में सक्षम होंगे।