8GB रैम, 50MP कैमरा, 5100mAh बैटरी के साथ ग्लोबली लॉन्च हुआ Oppo A80 5G, जानें कीमत

Join Us icon
oppo-a80-5g-launched-globally-price-specifications

ओप्पो ने ग्लोबल बाजार के यूजर्स के लिए एक नया और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसे Oppo A80 5G नाम से नीदरलैंड में एंट्री मिली है। फोन में यूजर्स को 45वॉट फास्ट चार्जिंग, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट, 50MP कैमरा जैसे कई स्पेसिफिकेशन इस्तेमाल करने का मिलेगा। आइए, आगे, मोबाइल की कीमत, फीचर्स और उपलब्धता के बारे में डिटेल जानते हैं।

Oppo A80 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले
  • Dimensity 6300 चिपसेट
  • 8GB RAM+256GB स्टोरेज
  • 50 मेगापिक्सल रियर मेन कैमरा
  • 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 5,100mAh बैटरी
  • 45W फास्ट चार्जिंग
  • IP54 रेटिंग

डिस्प्ले: Oppo A80 5G में पंच-होल डिजाइन के साथ 6.67-इंच का बड़ा IPS LCD पैनल दिया गया है। इस पर HD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस प्रदान की गई है। इसमें सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

चिपसेट: Oppo A80 5G में परफॉरमेंस के लिए ब्रांड ने MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट लगाया है। जो गेमिंग सहित अन्य ऑपरेशन में अच्छा अनुभव देता है।

स्टोरेज और रैम: मोबाइल में स्पीड के लिए 8GB LPDDR4x RAM और डाटा सेव करने के लिए 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है।

कैमरा: Oppo A80 5G में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जबकि पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।

बैटरी और चार्जिंग: Oppo A80 5G मोबाइल फोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,100mAh की बैटरी से लैस रखा गया है।

अन्य: डिवाइस में डुअल सिम, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, पानी और धूल से बचाव वाली IP54 रेटिंग, 360° Armour मजबूत बॉडी जैसे कई फीचर्स हैं।

वजन और डायमेंशन: Oppo A80 5G डिवाइस का डायमेंशन 165.79 x 76.14 x 7.68 मिमी और वजन 186 ग्राम है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: नया ओप्पो ए सीरीज डिवाइस एंड्राइड 14 आधारित ColorOS 14 पर बेस्ड है।

Oppo A80 5G की कीमत

  • Oppo A80 5G नीदरलैंड में सिंगल 8GB RAM और 256GB मेमोरी के साथ पेश हुआ है। मोबाइल का प्राइस €299 यानी भारतीय रेट अनुसार करीब 25,000 रुपये रखा गया है।
  • नया डिवाइस स्टारी ब्लैक और पर्पल जैसे दो कलर्स में आता है। यह नीदरलैंड की वेबसाइट और इस देश के अन्य प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here