भारत में F27 सीरीज का प्रो+ मोबाइल जून में लॉन्च हुआ था। वहीं, अब OPPO F27 5G पेश होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि आगामी हैंडसेट अगले हफ्ते आ सकता है। 91मोबाइल्स को स्मार्टफोन की लाइव इमेज और स्टोरेज ऑप्शन की जानकारी मिली है। आइए, आगे एफ27 के लुक और सामने आई अन्य लेटेस्ट इंफो को विस्तार से जानते हैं।
इस लेख में:
OPPO F27 5G की लाइव इमेज (लीक)
- आप नीचे इमेज स्लाइड में देख सकते हैं कि OPPO F27 5G में फ्लैट एज और पंच-होल डिस्प्ले मिल सकता है।
- उम्मीद है कि स्मार्टफोन में मेटल फ्रेम के साथ ग्रेडिएंट कलर डिजाइन की पेशकश की जा सकती है।
- अगर हम इसकी तुलना OPPO F27 Pro+ से करें तो लुक काफी अलग है क्योंकि प्लस मॉडल में कर्व्ड डिस्प्ले और वेगन लेदर बैक दिया गया है। जबकि दोनों फोन में रियर पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल थोड़ा समान है।
- कैमरा मॉड्यूल में डुअल या ट्रिपल कैमरा मिलना संभव लगता है। लाइव तस्वीर में LED फ्लैश भी देखा जा सकता है।
OPPO F27 5G लॉन्च टाइमलाइन और स्टोरेज (लीक)
लीक के मुताबिक OPPO F27 5G अगले सप्ताह भारत में लॉन्च हो सकता है। हालांकि अभी लॉन्च डेट स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह जल्द आने की उम्मीद है। वहीं, स्टोरेज और रैम के बारे में बताया गया है कि F27 दो वैरिएंट में आ सकता है। जिसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरज और 8GB रैम + 256GB मेमोरी मिल सकती है।
OPPO F27 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशंस
OPPO F27 Pro+ 5G को जून में लॉन्च किया गया था जिसकी डिटेल आगे दी गई है।
- डिस्प्ले: OPPO F27 Pro+ 5G में 6.7 इंच का बड़ा 3D कर्व एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 2412 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट मिल जाता है।
- चिपसेट: फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट लगाया गया है।
- स्टोरेज और रैम: डिवाइस के लिए 8GB रैम +128जीबी स्टोरेज और 8GB रैम + 256जीबी स्टोरेज जैसे दो मॉडल आते हैं।
- कैमरा: OPPO F27 Pro+ 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का OV64B प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- बैटरी: यह मोबाइल 5000mAh बैटरी और 67वॉट सुपरवूक चार्जिंग से लैस है।
- अन्य: OPPO F27 Pro+ 5G को IP69 डस्ट और वाटरप्रूफ रेटिंग प्राप्त है।
See All Competitors