OPPO Find X8 Pro वर्सेस Apple iPhone 16 Pro कैमरा कंपैरिजन: किसकी फोटोज़ में है फ्लैगशिप वाली बात

Join Us icon

OPPO Find X8 Pro (रिव्यू) और Apple iPhone 16 Pro तकरीबन एक ही प्राइस सेग्मेंट के फ्लैगशिप मोबाइल फोन हैं। इन दोनों का कैमरा सिस्टम भी शक्तिशाली है। अब इन दोनों में से किस मोबाइल का कैमरा अधिक बेहतर है यह जानने के लिए हमने विभिन्न परिस्थितियों में इनसे कई फोटोज़ खींची तथा इनका कैमरा कंपैरिजन किया। यहां OPPO Find X8 Pro ने पांच में से चार सिचुएशन में iPhone 16 Pro को पीछे छोड़ दिया और खुद को बेस्ट कैमरा फोन साबित किया।

हमने सामान्य फोटोग्राफी सिचुएशन जैसे दिन के समय की तस्वीरें, अल्ट्रावाइड, पोर्ट्रेट, सेल्फी और कम रोशनी वाली पिक्चारों पर फोकस किया तथा ​फोटो डिटेल्स, शार्पनेस, कलर सटीकता (वास्तविक जीवन के मुकाबले) इत्यादि मापदंडों के आधार पर टेस्ट किया कि कौन सा मोबाइल सबसे अच्छा प्रदर्शन करता है।

Daylight

दिल्ली की सर्दियाँ अपने साथ स्मॉग भी लेकर आती हैं, जो विजिबिलिटी को काफी ज्यादा प्रभावित करती है। जब हमने दोनों फोन की कैमरा परफॉर्मेंस का टेस्ट किया तो यही स्थिति रही। हमारे कैमरा कंपैरिजन में स्मॉग की वजह से कलर रिप्रोडक्शन और डायनामिक रेंज कुछ सीमित हो गया है। OPPO Find X8 Pro और iPhone 16 Pro से दिन की रोशनी में ली गई तस्वीरें इसी स्थिति को दर्शाती हैं, जिनमें रंग हल्के (म्यूटेड) दिखाई देते हैं।

यहां Find X8 Pro स्मॉग के कारण होने वाली धुंध को बेहतर तरीके से साफ करता है और तस्वीर को ब्राइट बनाता है। वहीं iPhone 16 Pro वास्तविक दृश्य को बेहतर तरीके से बनाए रखता है। उपर वाली फोटो में स्मॉग को देखा जा सकता है जो वातावरण को आकर्षक नहीं बनाती है। बेहतर प्रोसेसिंग की वजह से Find X8 Pro इस जगह पर जीत दर्ज करता है।

विजेता: OPPO Find X8 Pro

Ultrawide

दोनों फोन की अल्ट्रावाइड इमेज उनके प्राइमरी कैमरों के समान हैं तथा यहां आप कुछ ही फर्क महसूस करेंगे। OPPO Find X8 Pro की तस्वीर में बेहतर कंट्रास्ट और कलर बैलेंस है और यह दृश्य में मौजूद स्मॉग को भी काफी हद तक हटा देता है। जबकि iPhone 16 Pro यहां माहौल को सटीक रूप से दर्शाता है, लेकिन इसमें फिश-आइ इफेक्ट बनता है जिसके चलते फोटो सेंटर से तो ब्राइट हो रही है लेकिन चारों ओर से कम रोशनी वाली दिखती है। यह देखने में कुछ अजीब लगता है। इसी के चलते यहां भी OPPO Find X8 Pro खुद को iPhone 16 Pro से आगे रखता है।

विजेता: OPPO Find X8 Pro

Portrait

पोर्ट्रेट्स के मामले में, OPPO Find X8 Pro में iPhone 16 Pro के मुकाबले बेहतर एज डिटेक्शन है जो कभी-कभी iPhone में असंगत (inconsistent) होता है। हालांकि, iPhone 16 Pro स्कीन कलर और दृश्य को अधिक वास्तविक रूप से दर्शाता है। OPPO फोन स्कीन कलर को ब्राइट दिखाता है और उसे स्मूद कर देता है। iPhone 16 Pro भी स्कीन टेक्स्चर को स्मूद करता है, लेकिन इसकी इमेज OPPO Find X8 Pro की तुलना में अधिक शार्प होती है। इसीलिए इस राउंड में iPhone 16 Pro विजेता है।

विजेता: iPhone 16 Pro

Selfie

OPPO Find X8 Pro की सेल्फी बहुत साफ दिखाई देती है। यह वातावरण की धुंध को हटा देती है और कलर्स व कंट्रास्ट को बढ़ाकर इमेज में अधि​क डेप्थ लाती है। वहीं, iPhone 16 Pro से ली गई सेल्फी में माहौल का असल व सटीक चित्रण करती है, लेकिन इसका मतलब यह है कि तुलना में आईफोन से कैप्चर इमेज उतनी आकर्षक नहीं लगती है। इसके चलते ओपो फाइंड एक्स8 प्रो राउंड में विजेता बनता है, क्योंकि इसकी इमेज अधिक आकर्षक है।

विजेता: OPPO Find X8 Pro

Low light

नोट: हमारे पास मौजूद iPhone 16 Pro रिव्यू यूनिट में लो-लाइट मोड लाइट सोर्स के पास एक्टिवेट नहीं हुआ, जिसके कारण नाइट शॉट्स में कुछ भिन्नता दिखाई दी है।

लो-लाइट वातावरण में, दोनों फोन डिटेल्स को अच्छी तरह से कैप्चर करते हैं। दोनों इमेज में लेंस फ्लेयर अच्छी तरह से कंट्रोल होती है, हालांकि iPhone 16 Pro से ली गई इमेज में लाइट सोर्स के आसपास काफी अधिक ब्लूम देखा जा रहा है। इसके मुकाबले, OPPO Find X8 Pro का ब्लूम काफी अधिक नियंत्रित है और इसकी इमेज iPhone की तुलना में ​अधिक शार्प कैप्चर हुई है। इसलिए ओपो फाइंड एक्स8 प्रो इस राउंड में बेहतर प्रदर्शन करता है।

जब आप ज़ूम इन करते हैं, तो iPhone 16 Pro के अंधेरे हिस्सों में कुछ न्वाइस दिखाई देता है, जबकि OPPO Find X8 Pro की इमेज साफ रहती है। कलर एक्यूरेसी के मामले में आईफोन 16 प्रो दृश्य को अधिक सटीक रूप से दर्शाता है, जबकि OPPO के रंग थोड़े ओवर सैचुरेटेड दिखाई देते हैं। ओपो फाइंड एक्स8 प्रो के लो-लाइट शॉट्स हाई शार्पनेस और बेहतर ब्लूम कंट्रोल के कारण अधिक आकर्षक लगते हैं इसलिए, ओपो मोबाइल इस राउंड में विजेता बनता है।

विजेता: OPPO Find X8 Pro

निष्कर्ष

OPPO Find X8 Pro इस कैमरा कंपैरिजन में स्पष्ट विजेता है। यह हमारे द्वारा चुने गए 5 टेस्ट में से 4 में iPhone 16 Pro को हराता है। जैसा कि ऊपर की तस्वीरों में देखा जा सकता है, यह डे लाइट शॉट्स, अल्ट्रावाइड शॉट्स, सेल्फी और लो-लाइट इमेजेस को बेहतर कैप्चर करता है। यदि आप एक फ्लैगशिप फोन चाहते हैं जिसमें मजबूत कैमरा परफॉर्मेंस मिले और आप इन दोनों के बीच में से किसी एक को खरीदने की सोच रहे हैं तो OPPO Find X8 Pro ही आपका सही विकल्प बनेगा।

 

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here