लॉन्च से पहले Oppo Reno 11 और Reno 11 Pro इस वेबसाइट पर लिस्ट, पूरी डिटेल आ गई सामने

Join Us icon
Oppo Reno 11 china telecom listing specofications price details
Highlights

  • रेनो 11 सीरीज 23 नवंबर को चीन में पेश होगी।
  • इसमें Reno 11 और Reno 11 Pro मॉडल आएंगे।
  • फोंस की पूरी डिटेल चीन टेलीकॉम पर सामने आ गई है।

ओप्पो आने वाले 23 नवंबर को चीन में रेनो 11 सीरीज पेश करने वाला है। इसमें Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro जैसे दो तगड़े डिवाइस एंट्री करेंगे। बता दें कि लॉन्च से पहले ही फोंस के बारे में पूरी डिटेल सामने आ गई है क्योंकि मोबाइल्स को चीन टेलीकॉम लिस्टिंग पर स्पॉट किया गया है। जिसमें सभी स्पेसिफिकेशंस और प्राइस भी बताया गया है। यह डिटेल आप इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं।

Oppo Reno 11 के स्पेसिफिकेशंस (चीन टेलीकॉम लिस्टिंग)

  • डिस्प्ले: चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग के अनुसार रेनो 11 में 6.7 इंच का FHD+ एमोलेड कर्व्ड-एज डिस्प्ले मिल सकता है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080 x 2412 का पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है।
  • प्रोसेसर: फोन में दमदार परफॉरमेंस के लिए Mediatek Dimensity 8200 चिपसेट लगाया जा सकता है।
  • स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए मोबाइल में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
  • बैटरी: डिवाइस में 67W चार्जिंग के साथ 4,800mAh की बैटरी दी जा सकती है।
  • कैमरा: Oppo Reno 11 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 32-मेगापिक्सेल टेलीफोटो कैमरा लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट मौजूद हो सकता है।
  • ओएस: लिस्टिंग के अनुसार यह फोन एंड्राइड 14 आधारित ColorOS 14 पर बेस्ड रखा जा सकता है।
  • डायमेंशन और वजन: ओप्पो रेनो 11 का डायमेंशन 162.36 x 73.98 x 7.62 मिमी और वजन 184 ग्राम होने की उम्मीद है।

Oppo Reno 11 china telecom listing

Oppo Reno 11 Pro के स्पेसिफिकेशंस (चीन टेलीकॉम लिस्टिंग)

  • डिस्प्ले: ओप्पो रेनो 11 प्रो में 6.74 इंच का 1.5K एमोलेड कर्व्ड-एज डिस्प्ले मिल सकता है। इस पर 1240 x 2772 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट मिलने की डिटेल चाइना टेलीकॉम साइट पर सामने आई है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में यह फोन 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक के स्टोरेज विकल्प के साथ पेश हो सकता है।
  • बैटरी: ओप्पो के इस मोबाइल में और भी दमदार 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी मिल सकती है।
  • कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसमें भी ट्रिपल कैमरा दिया जा सकता है। जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का LYT-700 लेंस, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस लगाया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें भी 32MP लेंस होने की डिटेल मिली है।
  • वजन और डायमेंशन: रेनो 11 प्रो का डायमेंशन 161.73 x 73.34 x 8.26 मिमी और वजन 190 ग्राम हो सकता है।
  • ओएस: रेनो 11 प्रो भी एंड्रॉइड 14 आधारित ColorOS 14 पर काम कर सकता है।

Oppo Reno 11 की कीमत (चीन टेलीकॉम लिस्टिंग)

रेनो 11 फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में चीन में पेश होने की उम्मीद है। जिसमें 8GB रैम +256GB स्टोरेज, 12GB रैम+256GB स्टोरेज और 12GB रैम +512GB स्टोरेज आ सकते हैं।

  • डिवाइस के 8GB रैम +256GB स्टोरेज की कीमत CNY 2,799 करीब 32,450 रुपये हो सकती है।
  • 12GB रैम+256GB स्टोरेज की कीमत CNY 2,999 करीब 34,750 रुपये रखी जा सकती है।
  • टॉप मॉडल 12GB रैम +512GB स्टोरेज की कीमत CNY 3,199 करीब 37,050 रुपये होने की उम्मीद है।
  • Oppo Reno 11 के लिए यूजर्स को ओब्सीडियन ब्लैक, मूनलाइट व्हाइट और फ्लोराइट ब्लू जैसे तीन ऑप्शन मिल सकते हैं।

Oppo Reno 11 Pro की कीमत (चीन टेलीकॉम लिस्टिंग)

रेनो 11 प्रो मोबाइल को 12GB रैम +256GB स्टोरेज और 12GB रैम +512GB स्टोरेज जैसे दो वैरियंट में लाया जा सकता है।

  • फोन का 12GB रैम +256GB स्टोरेज ऑप्शन CNY 3,999 करीब 46,350 रुपये का हो सकता है।
  • टॉप मॉडल 12GB रैम +512GB स्टोरेज CNY 4,199 करीब 48,650 रुपये का होने की उम्मीद है।
  • डिवाइस के लिए यूजर्स को ओब्सीडियन ब्लैक, मूनलाइट व्हाइट और तुरकोईस जैसे तीन कलर मिल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here