ये तगड़े फोन होंगे इस सप्ताह लॉन्च, कीमत होगी 15,000 से भी कम और 1,50,000 से भी ज्यादा

Join Us icon

मानसून की बारिश के साथ ही इन दिनों भारत में डील्स और ऑफर्स की बरसात भी हो रही है। एक ओर जहां शॉपिंग साइट्स पर मार्केट में मौजूद स्मार्टफोन सस्ते में बिक रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यह सप्ताह कई नए महंगे और फ्लैगशिप मोबाइल फोंस का भी गवाह बनने वाला है। बहुप्रतीक्षित Google Pixel 9 series हफ्ते लॉन्च हो रही है। इस सप्ताह (12 अगस्त से 18 अगस्त) लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस की ​डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

इस सप्ताह लॉन्च होने वाले फोन:

realme C63 5G

लॉन्च डेट – 12 अगस्त
प्राइस – 10,999 रुपये (अनुमानित)

रियलमी सी63 5जी लो बजट स्मार्टफोन होगा जिसे 12 हजार से कम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। इसका शुरुआती प्राइस 10,999 रुपये हो सकता है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस मोबाइल में 8GB RAM के साथ MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 32 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है। ​अपकमिंग रियलमी सी63 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी और 6.67 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी जा सकती है।

Realme C63 5G india launch date 12 august confirmed

Google Pixel 9 series

लॉन्च डेट – 14 अगस्त

गूगल कंपनी 14 अगस्त को अपने ​नए पिक्सल फोन भारतीय बाजार में उतारेगी। यह स्मार्टफोन सीरीज ग्लोबल मार्केट में 13 अगस्त की रात को अनविल होगी तथा यह टाइम इंडियन समयानुसार 14 अगस्त का होगा। कंपनी की ओर से ऑफिशियल जानकारी दी जा चुकी है कि इस सीरीज में Google Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold लॉन्च होंगे। वहीं चर्चा है कि कंपनी द्वारा Google Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL को भी पेश किया जा सकता है।

Pixel 9

प्राइस – 75,999 रुपये (अनुमानित)

पिक्सल 9 इस सीरीज का रेगुलर मॉडल होगा जिसकी कीमत 75,999 रुपये हो सकती है। इसी प्राइस पर पिक्सल 8 भी लॉन्च हुआ था। नए पिक्सल 9 को टेनसोर जी4 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है जिसमें 12GB RAM देखने को मिल सकती है। इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल हो सकता है।

Pixel 9 Pro

प्राइस – 95,999 रुपये (अनुमानित)

गूगल पिक्सल 9 प्रो की शुरुआती कीमत इंडिया में 95,999 रखी जाने की अनुमान है। आशा है कि इस मॉडल का बेस प्राइस पिछले साल लॉन्च हुए पिक्सल 8 प्रो से कम होगा। इस मोबाइल में भी Tensor G4 प्रोसेसर देखने का मिलेगा जिसके साथ 16GB RAM दी जा सकती है। यह फोन Gemini AI से लैस होगा। इसमें 6.3 इंच डिस्प्ले और 42 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Pixel 9 Pro XL

प्राइस – 1,59,999 रुपये (अनुमानित)

पिक्सल 9 प्रो इस सीरीज का टॉप मॉडल होगा। जैसे कि नाम से ही पता चलता है इस फोन में ‘लार्ज’ स्क्रीन देखने को मिलेगी। सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी जा सकती है कर्व्ड डिजाइन वाली होगी। वहीं Tensor G4 के साथ इसमें सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिप भी देखने को मिल सकती है। यह मोबाइल 16जीबी रैम पर लॉन्च हो सकता है जिसके साथ 512जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।

Pixel 9 Pro Fold

प्राइस – 1,89,999 रुपये (अनुमानित)

इस डिवाइस के साथ कंपनी भारतीय बाजार में अपना दूसरा फोल्डबेल फोन लेकर आएगी। Google Pixel 9 Pro Fold को लेकर सुनने में आ रहा है कि इसमें 6.3 इंच की कवर स्क्रीन मिलेगी जो फोन फोल्ड होने पर बाहर की ओर रहेगी। वहीं फोन को खोलने यानी अनफोल्ड करने पर जो मेन डिप्ले सामने आएगी वह 8 इंच की होगी। इस फोन में Tensor G4 और Titan M2 चिप की ताकत मिल सकती है जिसके साथ Gemini AI भी मौजूद रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here