
Xiaomi ने आज अपने इंडियन फैंस को तोहफा देते हुए नया लो बजट स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी की ओर से Redmi A5 भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कम कीमत वाला सस्ता मोबाइल फोन है जिसकी कीमत सिर्फ 6,499 रुपये से शुरू होती है। इस सस्ते रेडमी फोन में 4GB RAM, 32MP Camera और 5,200mAh Battery की ताकत मिलती है जिसकी फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं
Redmi A5 प्राइस
- 3GB RAM + 64GB Storage – ₹6,499
- 4GB RAM + 128GB Storage – ₹7,499
रेडमी ए5 इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में 3जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका रेट 6,499 रुपये है। वहीं मोबाइल का बड़ा वेरिएंट 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका प्राइस 7,499 रुपये है। यह सस्ता रेडमी फोन Jaisalmer Gold, Pondicherry Blue और Just Black कलर में खरीदा जा सकता है।
Redmi A5 स्पेसिफिकेशन्स
- 6.88″ 120Hz LCD Display
- Unisoc T7250 Processor
- 4GB RAM + 128GB Storage
- 32MP Back Camera
- 8MP Front Camera
- 18W 5,200mAh Battery
डिस्प्ले : रेडमी ए5 4जी फोन में 1640 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.88-इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन है जो एलसीडी पैनल पर बनी है। इस फोन डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 600nits ब्राइटनेस और 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेश्यो आउटपुट मिलता है। यह मोबाइल Low Blue Light सर्टिफाइड है जो आंखों को नुकसान से बचाता है।
प्रोसेसर : Redmi A5 स्मार्टफोन को यूनिसोक टी7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। यह 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर मोबाइल सीपीयू है जिसमें 1.6GHz क्लॉक स्पीड वाले छह Cortex-A55 कोर और 1.8GHz क्लॉक स्पीड वाले दो Cortex-A75 कोर शामिल हैं।
ओएस : यह लो बजट रेडमी फोन एंड्रॉयड 15 ‘गो’ एडिशन पर लॉन्च किया गया है। Android Go Edition होने के चलते इस मोबाइल में गूगल गो ऐप्स को डाउनलोड व इंस्टाल किया जा सकता है। ये मोबाइल एप्लीकेशन फोन में कम स्टोरेज घेरती हैं और कम बैटरी कन्ज्यूम करती है। हल्की रैम पर भी यह फोन स्मूथ काम कर सकता है तथा इसमें इंटरनेट भी कम खर्च होता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस सस्ते रेडमी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप लगा है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi A5 स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए यह कम कीमत वाला सस्ता Redmi Mobile Phone तगड़ी 5,200एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने में ज्यादा टाइम ना लगे, इसके लिए कंपनी ने नए स्मार्टफोन को 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है।
अन्य फीचर्स : रेडमी ए5 4जी फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सहित फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5GHz Wi-Fi और Bluetooth 5.2 मौजूद है। यह मोबाइल 3.5mm हेडफोन जैक और FM radio सपोर्ट करता है। बताते चलें कि इस फोन मोटाई सिर्फ 8.26एमएम ही है।
See All Competitors