सिर्फ 8,499 रुपये में लॉन्च हुआ POCO C65, इसमें है 8GB तक रैम, 50MP कैमरा 5,000mAh बैटरी

Join Us icon
POCO C65 launched for just Rs 8499 with 8GB RAM, 50MP camera, 5,000mAh battery
Highlights

  • POCO C65 तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश हुआ है।
  • इसमें 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज का पावर है।
  • यह मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है।

पोको ने अपनी सी-सीरीज का विस्तार करते हुए POCO C65 मोबाइल इंडियन मार्केट में उतार दिया है। डिवाइस को 8GB तक रैम, 5000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा और कई ताकतवर फीचर्स के साथ मात्र 8,499 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। आइए,आगे आपको इसके फुल स्पेसिफिकेशन और कीमत की डिटेल बताते हैं।

POCO C65 की कीमत और उपलब्धता

  • कंपनी ने POCO C65 स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में पेश किया है।
  • डिवाइस के 4जीबी रैम +128 जीबी वैरियंट की कीमत मात्र 8,499 रुपये है।
  • फोन का 6GB रैम +128GB मॉडल 9,499 रुपये का है।
  • टॉप मॉडल 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज 10,999 रुपये में मिलेगा।
  • डिवाइस के लिए यूजर्स को मेट ब्लैक, पेस्टल ब्लू जैसे दो कलर ऑप्शन की पेशकश की जा रही है।
  • फोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन मोड पर आने वाले 18 दिसंबर से शुरू होगी।
  • ऑफर्स की बात करें तो कंपनी ICICI कार्ड ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी देगी।

POCO C65 के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले
  • हेलियो जी85 प्रोसेसर
  • 8GB रैम +256GB स्टोरेज
  • 5,000mAh बैटरी
  • 18W फास्ट चार्जिंग
  • 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप
  • एंड्रॉइड 13

डिस्प्ले: नए POCO C65 फोन में 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट, 1650 x 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन लगा हुआ है।

चिपसेट: ब्रांड ने नए मोबाइल में एंट्री लेवल मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर दिया है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए माली-G52 MC2 जीपीयू मौजूद है।

स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए 8GB तक रैम +256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। यही नहीं माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी: बैटरी के मामले में यह फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी सपोर्ट करता है। हालांकि कंपनी ने बॉक्स में केवल 10W एडाप्टर दिया है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो POCO C65 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप LED के साथ मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी, 2MP मैक्रो लेंस और एक AI लेंस है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है।

अन्य: डिवाइस में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी है।

ओएस: POCO C65 एंड्रॉइड 13-आधारित MIUI 14 पर बेस्ड रखा गया है। इसमें अपडेट भी मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here