पोको का स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट वाला स्मार्टफोन POCO F6 5G भारतीय बाजार में काफी दमदार साबित हुआ है। यूजर्स ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर इसे बढ़िया रेटिंग भी दी है। इसी को देखते हुए कंपनी डिवाइस पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है। यानी कि अब आप फोन को लॉन्च प्राइस से और भी कम दाम में खरीद पाएंगे। आइए, आगे ऑफर, कीमत और स्पेक्स की डिटेल जानते हैं।
इस लेख में:
POCO F6 5G ऑफर्स और कीमत की डिटेल्स
- फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म पर POCO F6 5G फोन फिलहाल 2,000 रुपये की छूट के साथ लिस्टेड है।
- डिवाइस तीन मेमोरी ऑप्शन में आता है। लेटेस्ट ऑफर के बाद 8GB+256GB बेस मॉडल 27,999 रुपये, मिड ऑप्शन 12GB +256GB 29,999 रुपये और टॉप वैरियंट 12GB + 512GB 31,999 रुपये में मिल रहा है।
- यह तीनों मॉडेल लॉन्च के वक्त 29,999 रुपये, 31,999 रुपये और 33,999 रुपये में बाजार में आए थे।
- डिस्काउंट ऑफर के साथ अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड उपयोग करते हैं तो 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिल रहा है।
- POCO F6 5G मोबाइल को ब्लैक और टाइटेनियम जैसे दो कलर्स में खरीदा जा सकता है।
फ्लिपकार्ट से फोन लेने के लिए यहां क्लिक करें।
क्या आपको POCO F6 5G खरीदना चाहिए
जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं POCO F6 5G मोबाइल स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट के साथ आता है इसलिए अगर आप परफॉर्मेंस को देखते हुए स्मार्टफोन ले रहे हैं तो यह शानदार ऑप्शन साबित होगा। खास बात यह भी है कि डिवाइस इसी साल मई में लॉन्च हुए इसलिए इसमें लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट्स भी मिलते रहेंगे। इसके साथ ही 1.5K एमोलेड डिस्प्ले, 50MP (OIS) रियर कैमरा, 5,000mAh बैटरी और 90वॉट फास्ट चार्जिंग भी इसकी बड़ी खूबी है।
POCO F6 5G के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: POCO F6 में 6.67 इंच एमोलेड स्क्रीन है। इस पर 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,400 निट्स पीक लोकल ब्राइटनेस और सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिलता है।
- प्रोसेसर: फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट दिया गया है। यह प्रोसेसर 3GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड दे सकता है। जबकि ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 735 जीपीयू मौजूद है।
- कैमरा: इसमें आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट लेंस दिया गया है।
- बैटरी: POCO F6 5G में 5,000mAh की बैटरी है। इसे चार्ज करने के लिए 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
- अन्य: यह डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, पानी और धूल से बचाव वाली IP64 रेटिंग और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम 5G, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 15 5G बैंड का सपोर्ट है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम: स्मार्टफोन एंड्राइड 14 और हाइपर ओएस पर बेस्ड रखा गया है। जबकि फोन के साथ 3 सॉफ्टवेयर और 4 साल के सुरक्षा अपडेट मिलेंगे।
See All Competitors