POCO F7 Pro FCC सर्टिफिकेशन साइट पर आया नजर, जल्द ग्लोबल लॉन्च की उम्मीद

Join Us icon

POCO की अगली F-सीरीज POCO F7 लाइनअप जल्द लॉन्च हो सकती है। हाल ही में इस सीरीज के फोन कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे IMDA, BIS आदि पर देखे गए हैं। अब FCC लिस्टिंग पर एक नया POCO फोन नजर आया है, जिससे इसके कुछ मुख्य फीचर्स का खुलासा हुआ है। बताते चलें कि POCO की F-सीरीज को प्रीमियम लाइनअप माना जाता है, जो हाई-एंड हार्डवेयर के साथ आती है और ये Samsung, Apple, OnePlus जैसे फ्लैगशिप फोन्स से सस्ते होते हैं। POCO F6 को भारत में 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

POCO F7 Pro (संभावित) की FCC लिस्टिंग 

91मोबाइल्स इंडोनेशिया द्वारा देखी गई FCC लिस्टिंग में मॉडल नंबर 24117RK2CG दिखा। इसके अंत में ‘G’ का मतलब ग्लोबल वैरियंट हो सकता है। फिलहाल किसी मार्केटिंग नाम का उल्लेख नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि यह POCO F7 Pro हो सकता है। यही मॉडल नंबर पहले IMDA सर्टिफिकेशन पर भी देखा गया था।

  • लिस्टिंग से पता चला है कि POCO F7 Pro HyperOS 2.0 कस्टम स्किन के साथ लॉन्च होगा, जो Android 15 पर आधारित होगी।
  • इसमें 5830mAh की बैटरी का उल्लेख है, लेकिन इसकी वास्तविक क्षमता इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
  • FCC की एक इमेज में यह भी दिखा है कि यह फोन 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
  • कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G NR, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi और Bluetooth 5.4 का सपोर्ट होगा।

लिस्टिंग में फोन का एक स्कीमैटिक (डिजाइन) भी दिखा, जिसमें रियर पैनल पर चौकोर कैमरा मॉड्यूल नजर आ रहा है। फोन के किनारे भी राउंड दिखाई दे रहे हैं। FCC लिस्टिंग के अनुसार, यह हैंडसेट चीन में पिछले महीने लॉन्च हुए Redmi K80 का रीब्रांड हो सकता है। अगर ऐसा है, तो यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, 2K 120Hz AMOLED डिस्प्ले, IP68 + IP69 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग, 6550mAh बैटरी के साथ आ सकता है। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग भी होगी।

फिलहाल भारत में लॉन्च को लेकर स्थिति साफ नहीं है। इस साल भारत में केवल POCO F6 लॉन्च हुआ है, जबकि Pro वैरियंट केवल ग्लोबल मार्केट्स तक सीमित रहा है। इसलिए POCO F7 Pro भारत में आएगा या नहीं, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here