पोको आने वाले कुछ हफ्तों में अपनी एफ7 सीरीज लेकर आ सकता है। इसके तहत POCO F7 और POCO F7 Pro जैसे दो मॉडल आने की उम्मीद है। हालांकि अभी ब्रांड की ओर से कोई ऐलान नहीं हुआ है लेकिन यह भारत सहित ग्लोबल बाजार में एंट्री ले सकते हैं। इनके पेश होने की खबर इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि प्रो वैरियंट आईएमडीएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट स्पॉट हुआ है। आइए, आगे लिस्टिंग सहित अन्य संभावित जानकारी विस्तार से जानते हैं।
POCO F7 Pro ग्लोबल मॉडल आईएमडीए लिस्टिंग
- पोको के आगामी फोन को 24117RK2CG मॉडल नंबर के साथ आईएमडीए सर्टिफिकेशन में स्पॉट किया गया है।
- आईएमडीए लिस्टिंग में मॉडल नंबर के आखिर में G यानी ग्लोबल के लिए है।
- लिस्टिंग यह भी पुष्टि करती है कि आने वाले डिवाइस में सामान्य ब्लूटूथ और वाई-फाई के साथ-साथ 5G और NFC सपोर्ट होगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार पोको एफ7 लाइनअप में बेस और प्रो दो मॉडल के अलावा Poco F7 Ultra भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि आगे देखना होगा कि आने वाले हफ्तों में ब्रांड द्वारा कब कोई ऐलान किया जाता है। वहीं, Poco F7 Pro के बारे में संभावित डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
POCO F7 Pro डिटेल्स (संभावित)
- POCO F7 Pro मोबाइल को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं आई है, लेकिन इसे पहले आईएमईआई डेटाबेस पर भी स्पॉट किया जा चुका है।
- रिपोर्ट के अनुसार POCO F7 Pro में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट की पेशकश की जा सकती है।
- POCO F7 Pro फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें OLED पैनल, 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है।
- बैटरी के मामले में बताया गया है कि फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है इसे चार्ज करने के लिए दमदार फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिल सकती है।
आखिर में आपको बताते चलें कि IMDA सर्टिफिकेशन संकेत देता है कि POCO F7 लाइनअप जल्द आएगा। यह इसलिए भी संभव है क्योंकि इस महीने के अंत में चीन में Redmi K80 सीरीज के लॉन्च होने की उम्मीद है जिसके बाद Poco F7, Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra आ सकते हैं।