पोको ने पिछले साल अपने दमदार POCO M6 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह सस्ता फोन मौजूदा समय में अमेजन प्लेटफार्म पर और भी कम कीमत में सेल किया जा रहा है। डिवाइस पर डिस्काउंट के साथ-साथ नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। आइए, आगे आपको मोबाइल की नई कीमत और सभी ऑफर्स विस्तार से बताते हैं।
इस लेख में:
POCO M6 5G ऑफर डिटेल्स
- Poco M6 5G स्मार्टफोन के 4GB रैम+128GB स्टोरेज और 6GB रैम +128GB स्टोरेज पर 1,501 रुपये का डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है।
- ऑफर के बाद आप स्मार्टफोन के बेस मॉडल को मात्र 8,998 रुपये में खरीद पाएंगे। जबकि 6GB रैम +128 जीबी 9,998 रुपये में मिलेगा।
- लॉन्च प्राइस की बात करें तो ऊपर बताए गए मॉडल 10,499 रुपये और 11,499 रुपये में आए थे।
- डिस्काउंट के साथ अमेजन पर नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी उपलब्ध है इसके साथ ही ब्रांड 8,500 रुपये तक एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है।
- अगर आप अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इस पर भी आपको 5 प्रतिशत तक कैशबैक मिल जाएगा।
- डिवाइस के लिए यूजर्स को ओरियन ब्लू और गैलेक्टिक ब्लैक जैसे दो कलर ऑप्शन मिलेंगे।
अमेजन से POCO M6 5G लेने के लिए यहां क्लिक करें।
POCO M6 5G के स्पेसिफिकेशंस
- 6.74 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले
- डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट
- 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज
- 50MP डुअल रियर कैमरा
- 5000mAh बैटरी
डिस्प्ले: POCO M6 5G फोन में 6.74 इंच का बड़ा एचडी प्लस डिस्प्ले है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगा हुआ है।
प्रोसेसर: स्मार्टफोन में ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट मिलता है। जिससे यूजर्स को शानदार स्पीड और गेमिंग परफॉर्मेंस मिल जाती है।
स्टोरेज: डिवाइस में 8GB रैम +256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है। इसमें रैम को बढ़ाने के लिए टर्बो रैम सपोर्ट और इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट मिलता है।
कैमरा: POCO M6 5G स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और एक AI कैमरा लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा है।
बैटरी: बैटरी के मामले में POCO M6 5G में 5000mAh की बैटरी और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
अन्य: मोबाइल में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 5G, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
ओएस: POCO M6 5G एंड्रॉयड 13 आधारित एमआईयूआई 14 पर बेस्ड था। कंपनी इसके साथ दो एंड्राइड अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करेगी।
See All Competitors