पोको कम बजट में एक नया स्मार्टफोन POCO X6 Neo पेश कर सकता है। डिवाइस की एंट्री भारत में आने वाले कुछ महीनो में की जा सकती है। दरअसल फोन के आने की खबर इसलिए भी तेज हो गई है, क्योंकि यह भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट बीआईएस पर सामने आया है। आइए, आगे आपको लिस्टिंग और इसके संभावित फीचर्स की डिटेल विस्तार से बताते हैं।
POCO X6 Neo बीआईएस लिस्टिंग
पोको का नया डिवाइस आगामी POCO X6 Series में आने की उम्मीद है। जिसे Poco X6 Neo कहा जा रहा है।
- POCO X6 Neo भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) साइट पर 2312FRAFDI मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुआ है।
- यह मॉडल नंबर हाल ही में चीन में पेश किए गए Redmi Note 13R Pro मॉडल नंबर 2311FRAFDC से मिलता है।
- इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नया फोन Poco X6 Neo अपने ही सब ब्रांड के फोन Redmi Note 13R Pro का रिब्रांड वर्जन होगा।
- हालांकि बीआईएस लिस्टिंग में अन्य कोई जानकारी नहीं है लेकिन ये मोबाइल के भारत में आने का बड़ा संकेत है।
Redmi Note 13R Pro के स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 13R Pro कंपनी ने घरेलू बाजार चीन पेश कर दिया है इसके स्पेक्स Poco X6 Neo में भी मिलने की उम्मीद है।
- डिस्प्ले: Redmi Note 13R Pro में 6.67 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 2400 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, ओएलईडी पैनल और 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल जाता है।
- प्रोसेसर: Redmi Note 13R Pro में परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर लगाया गया है।
- स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 12GB LPDDR4x रैम +256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिल जाता है।
- कैमरा: फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 3X इन-जूम वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- बैटरी: मोबाइल में 5,000एमएएच बैटरी और 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
- अन्य: Redmi Note 13R Pro में डुअल सिम 5जी, फिंगरप्रिंट सेंसर, IR blaster, Wi-Fi 5 और Bluetooth 5.3 जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।