पोको ने आज इंडिया में अपनी नई ‘एक्स7’ सीरीज को पेश कर दिया है। सीरीज के तहत POCO X7 5G और POCO X7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। पोको एक्स7 प्रो इंडिया का पहला मोबाइल है जो मीडियाटेक Dimensity 8400-Ultra के साथ आया है, इसकी डिटेल्स यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है। वहीं सीरीज के अफोर्डेबल पोको एक्स7 5जी फोन की पूरी जानकारी आप आगे देख सकते हैं।
POCO X7 5G प्राइस
- 8GB RAM + 128GB Storage – 21,999
- 8GB RAM + 256GB Storage – 23,999
पोको एक्स 5जी फोन 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 128जीबी स्टोरेज और 256जीबी स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस दोनों वेरिएंट्स का प्राइस क्रमश: 20,999 रुपये और 22,999 रुपये है। स्मार्टफोन की सेल 17 जनवरी से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी तथा पहले दिन इस मोबाइल पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी मिलेगा। इस छूट के बाद POCO X7 5G इफेक्टिव प्राइस क्रमश: 19,999 रुपये और 21,999 रुपये पड़ेगा।
POCO X7 5G स्पेसिफिकेशन्स
- 6.67” 1.5K curved AMOLED display
- MediaTek Dimensity 7300 Ultra
- 50MP Back Camera
- 20MP Front Camera
- 5,500mAh Battery
- 45W TurboCharge
स्क्रीन
पोको एक्स7 5जी फोन को 6.67-इंच की 1.5के डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह कर्व्ड स्क्रीन है जो पंच-होल स्टाइल वाली है तथा एमोलेड पैनल पर बनी है। फोन डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ अडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 3000nits पिक ब्राइटनेस आउटपुट प्राप्त होता है। यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस है तथा इसकी सुरक्षा के लिए मोबाइल में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 की प्रोटेक्शन दी गई है।
परफॉर्मेंस
POCO X7 5G फोन मीडियाटेक के 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने Dimensity 7300 Ultra मोबाइल चिपसेट पर लॉन्च किया गया है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। हमारी टेस्टिंग में इस फोन ने 6,46,751 AnTuTu Score प्राप्त किया है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बना है जो Xiaomi HyperOS के साथ मिलकर काम करता है। कंपनी ने अपने नए पोको फोन को 3 साल की एंड्रॉयड अपडेट तथा 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ पेश किया है। यानी यह फोन Android 17 के लिए भी तैयार है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए पोको एक्स7 5जी फोन को तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने मोबाइल में 45वॉट टर्बोचार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इस फोन को 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 50 मिनट का समय लगा तथा पोको एक्स7 का PC mark battery स्कोर 11 घंटे 52 मिनट का आया।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए पोको एक्स7 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस मोबाइल के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.59 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन OIS कैमरा सेंसर दिया गया है जो 120° FOV वाले 8 मेगापिक्सल Ultra-wide एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह POCO X7 स्मार्टफोन 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है।
अन्य फीचर्स
पोको एक्स7 5जी फोन IP66 + IP68 + IP69 सर्टिफाइड है जो इसे काफी हद तक एक्सीडेंटली पानी में गिरने पर भी सुरक्षित रखता है। कनेक्टिविटी के लिए इस मोबाइल में Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.3 मिलता है। वहीं फोन में म्यूजिक का आनंद लेने के लिए एक्स7 5जी में Dolby Atmos डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इसमें Wet Touch Display2.0 फीचर भी मिलता है जिसके चलते गीले हाथों से भी फोन मस्त चलता है।
See All Competitors