POCO ने आज ऑफिशियल तौर पर अपनी X7 सीरीज को इंडिया में पेश कर दिया है। एक इवेंट के दौरान कंपनी ने इस सीरीज के अंदर POCO X7 और POCO X7 Pro को उतारा है। खास बात यह है कि भारत में लॉन्च के साथ-साथ POCO X7 सीरीज का ग्लोबल डेब्यू भी हुआ है। साथ ही आपको बता दें कि नए मिड-रेंज स्मार्टफोन POCO X6 और X6 Pro के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लाए गए हैं। इस पोस्ट में हम आपको नई POCO X7 सीरीज के अंदर आए X7 Pro की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और सेल डिटेल की पूरी जानकारी देंगे।
POCO X7 Pro की कीमत और सेल डिटेल
- POCO X7 Pro को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है।
- POCO X7 Pro को कंपनी ने ओब्सीडियन ब्लैक, नेबुला ग्रीन और येलो कलर्स ऑप्शन में पेश किया है।
वेरिएंट | POCO X7 Pro का प्राइस |
8GB + 256GB | 27,999 रुपये |
12GB + 512GB | 29,999 रुपये |
- फोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर आने वाले 14 जनवरी से दोपहर 12:00 बजे शुरू होगी।
- बैंक ऑफर की बात करें तो आइसीआइसीआइ बैंक पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट या 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। साथ ही 12 महीनों की नो कॉस्ट EMI का विकल्प दिया जाएगा।
- बता दें की सेल के पहले दिन 1,000 रुपये का एडिशनल कूपन डिस्काउंट मिलेगा इसके बाद फोन का लॉन्च प्राइस 24,999 और 26,999 रुपये पड़ेगा।
POCO X7 Pro का डिजाइन
पोको एक्स 7 प्रो में फ्लैट स्क्रीन के साथ ही फ्रंट पर पंच होल स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा डिवाइस के रियर पर डुअल कलर डिजाइन देखने क मिलता है। इसमें वर्टिकल डुअल कैमरा है। वहीं, बॉटम पर टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, सिम-ट्रे व स्पीकर ग्रिल है।
POCO X7 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले | 6.67″ 1.5K OLED Display |
रैम-स्टोरेज | 12GB RAM + 512GB storage |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 8400 Ultra |
रियर कैमरा | 50MP Back Camera |
फ्रंट कैमरा | 20MP Front Camera |
बैटरी | 6,550mAh Battery |
चार्जिंग | 90W fast charging |
डिस्प्ले
POCO X7 Pro स्मार्टफोन 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की 1.5के डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 3200निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। फोन डिस्प्ले को Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्ट किया गया है।
परफॉर्मेंस
प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है। यह 8-कोर प्रोसेसर 3.25GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Mali-G720 MC6 GPU मौजूद है। वहीं, POCO X7 Pro एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो HyperOS 2 के साथ मिलकर काम करता है।
मेमोरी
फोन LPDDR5X RAM और UFS 4.0 storage तकनीक पर काम करता है। चीन में इसे दो रैम वेरिएंट्स में लाया गया है जिसमें 12जीबी रैम और 16जीबी रैम शामिल है। वहीं फोन को 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज दी गई है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा मिलता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.5 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony LTY-600 मेन सेंसर दिया गया है जो OIS व EIS सपोर्ट करता है। साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi Turbo 4 20 मेगापिक्सल OV20B कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।
बैटरी व चार्जिंग
Poco X7 Pro के साथ एक और तगड़ी बैटरी वाला मोबाइल फोन बाजार में उतार दिया है। डिवाइस में 6,550एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस स्मार्टफोन में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। यह carbon-silicon battery है जो कंपनी के अनुसार -35°C तापमान में भी ड्यूरेबल रहती है। वहीं चार्जिंग तकनीक के दमपर इसे 45 मिनट में 100% चार्ज किए जाने की दावा किया गया है।
सॉफ्टवेयर
Poco X7 प्रो को कंपनी ने Xiaomi HyperOS 2.0 पर बेस्ड Android 15 पर कार्य करता है। वहीं, कंपनी ने इस फोन के साथ 3 साल का एंडरॉयड अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट ऑफर किया जा रहा है।
POCO X7 प्रो में क्या नया है?
POCO X7 प्रो कंपनी की ही POCO X6 Pro का अपग्रेडेड वर्जन है जो कि इंडिया में पिछले साल आया लोकप्रिय मिड-रेंज स्मार्टफोन था। डिजाइन की बात करें तो X7 Pro अपने पुराने मॉडल से काफी अलग दिखते हैं, जिनमें ड्यूल-टोन फिनिश और नए डिजाइन किए गए कैमरा मॉड्यूल्स हैं। दरअसल, फोन में कैमरा डिजाइन अलग है।
साथ ही फोन के डिस्प्ले को अपग्रेड किया है, जिससे अब अधिक पीक ब्राइटनेस और बेहतर सुरक्षा मिलेगी। POCO X7 प्रो में तेजी से काम करने वाले चिपसेट्स, बड़ी बैटरी कैपेसिटी और तेज चार्जिंग भी शामिल हैं। कुल मिलाकर, POCO X7 प्रो में X6 प्रो की तुलना में कई नए फीचर्स देखने को मिलते हैं।
POCO X7 प्रो के अल्टरनेटिव फोन
कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार नीचे टेबल पर हम POCO X7 Pro के भारत में कुछ अल्टरनेटिव की लिस्ट दे रहे हैं।
फोन | शुरुआती प्राइस |
OnePlus Nord 4 | 29,999 रुपये |
Motorola Edge 50 | 27,999 रुपये |
Redmi Note 14 Pro | 24,999 रुपये |