Airtel Vs Jio Vs BSNL: जानें, 30 दिन चलने वाले प्लान में किसका है बेस्ट

आज हम आपको Airtel, Jio और BSNL के 30 दिनों की वैधता वाले सस्ते प्रीपेड प्लान के बारे में बताने वाले हैं।

Cheapest 30 days plan Airtel Jio BSNL free calling data

देश की दिग्गज नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल (Airtel) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास 30 दिन चलने वाले प्रीपेड प्लान्स मौजूद हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस रेस सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी BSNL भी शामिल हैं। जी हां बीएसएनएल के पास भी कई 30 दिनों की वैधता वाले प्लान्स मौजूद हैं। इसी को देखते हुए आज हम आपको तीन कंपनियों के सस्ते 30 दिन वाले प्रीपेड प्लान्स की जानकारी देने वाले हैं, जिसके बाद आप भी खुद तय कर पाएंगे कि किसका रिचार्ज बेस्ट हैं।

30 दिन वाले रिचार्ज प्लान्स

            कीमत             बेनिफिट्स        वैधता
जियो 296 रुपये 25GB डाटा, डेली 100 SMS, फ्री कॉलिंग, जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन 30 दिन
एयरटेल 296 रुपये 25GB डाटा, डेली 100 SMS, फ्री कॉलिंग, अपोलो सब्सक्रिप्शन 30 दिन
बीएसएनएल 299 रुपये 90GB डाटा, फ्री कॉलिंग, डेली 100 SMS, 30 दिन

 

1. Jio का 296 रुपए वाला रिचार्ज प्लान: रिलायंस जियो के 296 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी के साथ फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। वहीं, इस प्लान में यूजर्स को बिना FUP लिमिट के 25GB का डाटा मिलता है। यह कंपनी की साइट पर जियो फ्रीडम प्लान के नाम से भी लिस्ट है। साथ ही जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी प्लान के साथ ऑफर किया जा रहा है।

2. Airtel का 296 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 25जीबी डाटा, 100 डेली एसएमएस और फ्री वॉयस कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है। वहीं, विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन, फ्री hellotunes, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक और 3 महीने का अपोलो सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। खास बात है कि इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है।

3. BSNL का 299 रुपए वाला रिचार्ज प्लान: BSNL के 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोजाना 3GB डाटा मिलता है, जिसके हिसाब से यह कुल 90GB डाटा बैठता है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है। SMS की बात की जाए तो इस प्लान में डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

Note: कीमत के हिसाब से बीएसएनएल सिर्फ 3 रुपये एयरटेल और जियो के प्लान से महंगा है। लेकिन, डाटा दोनों ही कंपनियों के प्लान से लगभग तीन गुना ज्यादा ऑफर कर रहा है। अगर आप ज्यादा डाटा के साथ 30 दिन के प्लान को देखते हैं तो बीएसएनएल यहां आगे दिखाई देता है। हालांकि, अभी 3जी स्पीड पर ही डाटा प्रोवाइड कराना बीएसएनएल के लिए सबसे बड़ा माइनस प्वाइंट भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here